शराब और बीयर के साथ ये चीजें खाना होता है सबसे ज्यादा हेल्दी, 99% लोग नहीं जानते हैं ये बात

Healthy Food With Alcohol: शराब के साथ आप पीनट्स या फिर कुछ चटपटा खाने की बजाय ग्रीन सलाद ले सकते हैं. इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और नशा कुछ हद तक कम होता रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शराब के साथ खा सकते हैं ये हेल्दी चीजें

अल्कोहल आज कई लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. लोग पार्टी के लिए वीकेंड का बेसब्री से इंतजार करते हैं और हर फ्राइडे नाइट जमकर दारू पार्टी होती है. ये बात हम सभी जानते हैं कि शराब पीना हमारी सेहत के लिए खतरनाक है, लेकिन इसके बावजूद हर साल पीने वालों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है. शराब पीते हुए लोग चखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं, इसमें अलग-अलग तरह की चीजें शामिल होती हैं, लेकिन कुछ कॉमन चीजे हैं. जिन्हें सभी लोग शराब के साथ खाना पसंद करते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि शराब के साथ सबसे हेल्दी चखना क्या हो सकता है और कौन सी चीजें खतरनाक हो सकती हैं. 

शराब के साथ पीनट खाना सही या गलत?

जब कोई किसी बार या फिर पब में शराब पीता है तो अक्सर इसके साथ पीनट्स कॉम्प्लिमेंट्री दिए जाते हैं. इन्हें शराब के साथ लगभग हर जगह अलग-अलग तरह से परोसा जाता है. हालांकि डॉक्टर्स का मानना है कि चखने के तौर पर पीनट्स  या काजू लेना कुछ लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे गैस, कब्ज और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है, इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ सकता है. शराब के साथ कोई चटपटी चीज खाने से भी परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है. शराब पहले ही शरीर को डिहाइड्रेट करती है, ऐसे में ये चीजें इसे और ज्यादा बढ़ा सकती हैं. 

99% लोगों को नहीं पता पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को साफ करने का सही तरीका, डॉक्टर से जानें हाईजीन की ये बात

Advertisement
  • शराब के साथ पिज्जा खाना भी अवॉइड करना चाहिए. इससे पेट में अल्कोहल का पाचन धीमा हो सकता है. इसके साथ ही आपको हार्ट बर्न की समस्या भी हो सकती है. 

  • शराब के साथ पनीर या हाई प्रोटीन वाली चीजें खाने से भी बचना चाहिए. इससे पेट में भारीपन महसूस हो सकता है. 
  • कई लोग शराब के साथ तला-भुना भी खूब खाते हैं, ऐसा करने से आपको उल्टी हो सकती है और लंबे समय तक आप परेशान रह सकते हैं.

ये चीजें हो सकती हैं फायदेमंद

शराब के साथ आप पीनट्स या फिर कुछ चटपटा खाने की बजाय ग्रीन सलाद ले सकते हैं. इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और नशा कुछ हद तक कम होता रहेगा. आप कोशिश करें कि चखने में ज्यादा से ज्यादा ऐसी चीजें हों, जिनमें पानी की भरपूर मात्रा हो. अंकुरित अनाज को भी आप हेल्दी चखने के तौर पर शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement
  • शराब के साथ आप भुने हुए मखाने या फिर पॉपकॉर्न खा सकते हैं, ये काफी हेल्दी चीजें हैं. 
  • शराब के साथ फ्रूट चाट भी खाई जा सकती है, सेब, संतरा और केले को शामिल करना एक अच्छा विकल्प है. 
  • जब भी आप कोई चखना बनाएं तो इसके साथ नींबू का इस्तेमाल जरूर करें, ये चीजों को पचाने में मदद कर सकता है.

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive: Trump Tariff से लेकर Gandhi तक ओवैसी ने NDTV से क्या-क्या कहा?