'सुप्रभात!आपका दिन आपकी मुस्कान जितना प्यारा हो' इन प्‍यार भरे संदेशों से अपनों को दें सुबह की शुभकामनाएं

सुबह उठते ही अगर आपके मोबाइल पर गुड मॉर्निंग का एक प्‍यारा सा मैसेज आएगा, तो जाह‍िर आपकी सुबह की शुरुआत पॉज‍िट‍िव भरी मुस्‍कान के साथ होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्पेशल गुड मॉर्निंग कैसे कहते हैं?
Freepik

Good Morning Latest Messages: सुबह की शुरुआत अगर किसी प्यारे मैसेज या मुस्कान से हो, तो पूरा दिन खुशियों से भर जाता है. एक 'गुड मॉर्निंग' में सिर्फ दो शब्द नहीं होते, बल्कि किसी के दिन को अच्छा बनाने की सबसे आसान कोशिश होती है. आप अपने कुछ पॉजिटिव, मोटिवेशनल और पर्सनल टच वाले शब्दों से अपनों की सुबह खास और दिन बेहद खूबसूरत बना सकते हैं. तो अगर आप सोच रहे हैं कि किसी को सुप्रभात की शुभकामनाएं कैसे दें, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम बता रहे हैं कुछ सिंपल, दिल को छूने वाले और पॉजिटिव तरीके, जिनसे आप हर सुबह किसी के चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं.

गुलाब के पौधे में ज्यादा फूल कैसे लाएं? जानें पौधों में फूल आने के लिए क्या डालें, जान‍िए यहां पर

1. एक प्यारा सा 'सुप्रभात'

कभी-कभी सादगी ही सबसे खूबसूरत होती है. आप अपने फ्रेंड्स, फैमिली या पार्टनर को बस एक प्यारे 'सुप्रभात' के साथ शुभ दिन की शुरुआत करवा सकते हैं. जैसे- 'सुप्रभात!आपका दिन आपकी मुस्कान जितना प्यारा हो. 'इन लाइन्स से उनका पूरा दिन बेहद स्पेशल बन सकता है.'

2. पॉजिटिव मैसेज के साथ भेजें शुभकामनाएं 

अगर आप टेक्स्ट या व्हाट्सऐप मैसेज भेजना पसंद करते हैं,तो कुछ ऐसा लिखें जो सामने वाले को एनर्जी दे.जैसे-'हर सुबह एक नई शुरुआत है, मुस्कुराइए और आगे बढ़िए.' 'आपका दिन उज्ज्वल हो और हर काम में सफलता मिले. ' इस तरह के छोटे-छोटे शब्द किसी का दिन सच में बदल सकते हैं.'

3. मोटिवेशनल टच से बढ़ाएं जोश

अगर आप चाहते हैं कि सामने वाला पूरे दिन मोटिवेटेड रहे, तो सुप्रभात के साथ कुछ इंस्पायरिंग लाइन भी भेजें. जैसे-'उठो और चमको! आज का दिन कुछ बड़ा करने का मौका है. ''हर सुबह एक नया मौका लाती है, बस खुद पर भरोसा रखो. 'ऐसे शब्द न सिर्फ एनर्जी देते हैं बल्कि मोटिवेशन भी जगाते हैं.

4. पर्सनल टच से बनाएं खास

'गुड मॉर्निंग' तभी दिल को छूती है जब उसमें पर्सनल टच हो. उदाहरण के लिए, 'आज सुबह उठते ही सबसे पहले तुम्हारा ख्याल आया, इसलिए सुप्रभात.''तुम्हारी आवाज सुनने का इंतजार कर रहा हूं, तुम्हारा दिन शानदार हो. ऐसे मैसेज और विशेष रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं और दिन को खूबसूरत शुरुआत देते हैं.

5. इमोजी और क्रिएटिविटी से बढ़ाएं प्यार

आज के डिजिटल जमाने में सिर्फ टेक्स्ट नहीं, इमोजी भी बहुत कुछ कह जाते हैं. एक स्माइली, सूरज या फूल की इमोजी जोड़ने से आपका 'गुड मॉर्निंग' और भी पर्सनल और प्यारा लग सकता है. आप चाहे तो वॉयस नोट या छोटा वीडियो क्लिप भेजकर भी 'सुप्रभात' कह सकते हैं. इससे आपकी फीलिंग्स और गहराई से जुड़ेंगी.

Advertisement

                                                                                                      

Featured Video Of The Day
Bulandshahr में Hathras जा रही एक बस में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने पाया काबू