Celebrity outfits: ईद पर लगना चाहती हैं स्टाइलिश तो इन सेलिब्रिटीज आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

Festive outfits: इस लेख में आपको कुछ चुनिंदा सेलिब्रिटीज के आउटफिट (Celebrity outfits on Eid) के बारे में बताएंगे जिसे आप इस ईद अपने फैशन (Eid outfit) का हिस्सा बना सकती हैं, तो चलिए जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Eid fashion: यहां 4 बेस्ट सेलिब्रिटीज आउटफिट दिए गए हैं, जिसे आप ईद में पहन सकती हैं.

Eid outfit: ईद के दिन लड़कियां चाहती हैं कि वह सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखें . जिसकी तैयारी वह एक महीने पहले से शुरू कर देती हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टाइलिश और फैशनेबल आउटफिट लाए हैं, जिसे पहनकर आप किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood fashion) से कम नहीं लगेंगी. इस लेख में आपको कुछ चुनिंदा सेलिब्रिटीज के आउटफिट (Celebrity outfits on Eid) के बारे में बताएंगे जिसे आप इस ईद अपने फैशन (Eid outfit) का हिस्सा बना सकती हैं, तो चलिए जानते हैं. 

ईद पर 4 बेस्ट सेलिब्रिटी आउटफिट |  Best celebrity outfits for Eid

किसी भी भारतीय त्योहार पर लहंगा चोली पहनना लड़कियों की पहली पसंद होती है. यहां आप एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) को आयवरी लहंगे में देख सकते हैं, जिसको मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने डिजाइन किया हुआ है.  इस पर बहुत ही डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है. इसके साथ तारा ने सिक्वेंड का काम किया हुआ ब्लाउज पेअर किया है, जिसकी नेकलाइन प्लंजिंग है. इसके साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा और गले में स्टड चोकर कैरी पहना है, जो उनके ओवरऑल लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है.

शरारा सेट 

यह सेट आजकल खूब ट्रेंड में है. शादी हो या कोई त्योहार इसको पहने लोग नजर आ ही जाते हैं. फोटो में आप मोनी रॉय (Mouni Roy) को मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) का डिजाइन किया हुआ शरारा सेट में देख सकती हैं. पोल्का डॉट पैटर्न में यह ऑफ व्हाइट शरारा बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. इसके साथ मोनी ने काले रंग का दुपट्टा कैरी किया है, जिसपर गोल्डन लीफ बनी हुई हैं, वहीं इसका बॉर्डर भी गोल्डन है. इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल झुमका पहना हुआ है.

Advertisement

यह आउटफिट मुगल एरा की याद दिलाता है. अनारकली सूट ईद के लिए बेस्ट आउटफिट है. नरगिस फाकरी (Nargis Fakhri) का डिप पर्पल सूट बहुत इंप्रेसिव है. इस अनारकली सेट की डिजाइनर रोमा अग्रवाल (Romaa Agarwal) हैं. यह आउटफिट नरगिस ने एफडीसीआई लैक्मे फैशन वीक में पहना था. इसका आकर्षण हैवी गोल्डन वर्क किया हुआ दुपट्टा है. इसके साथ नरगिस ने कान में हैवी ईयररिंग , हाथ फूल और नथ कैरी किया हुआ, जोकि ईद के लिए परफेक्ट लुक है.

Advertisement

साड़ी किसी भी मौके पर पहन लीजिए आप अलग ही लगेंगी. फोटो में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने फ्यूशिया पिंक ऑर्गेंजा साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने हैवी स्पेगिटी ब्लाउज कैरी किया हुआ है. वहीं एसेसरीज में डैंगलर ईयररिंग कैरी किया है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मुंबई में एक फैशन शो के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी का दिखा ग्लैमरस अंदाज

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article