नए साल पर गोवा के इन 5 Beaches पर जरूर बनाइए घूमने का प्लान, बेहद खूबसूरत हैं यहां के नजारें

beaches 2023 : अगर आप चाहते हैं किसी ऐसी जगह पर घूमना जहां पर समुद्र हो तो आपके लिए गोवा बेस्ट है. हम यहां पर कुछ नाम दे रहे हैं बीचेज का जहां का प्लान बना लकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कैंडोलिम बीच बेस्ट है घूमने के लिए, यह बेहद ही हैपनिंग है

Goa beaches : नए साल (new year 2023) पर कुछ ऐसी जगहें हैं भारत की जहां पर लोग सबसे ज्यादा प्लान करते हैं घूमने का जैसे शिमला (Shimla), मनाली (Manali), उत्तराखंड (uttarakhand) और गोवा (Goa). इन सभी जगहों पर लोग कपल और परिवार दोनों के साथ जाना पसंद करते हैं. गोवा बीचेज (beaches in India) के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको घूमकर विदेश की फीलिंग आएगी तो चलिए आपको ले चलते हैं उन गोवा के बीचेज (beaches) पर.

गोवा के बेस्ट बीचेज | best beaches of Goa

कैंडोलिम - आप फूडी हैं तो आपके लिए ये बीच बेस्ट है. यह बेहद ही हैपनिंग बीच है. यहां पर आपको फूड शैक्स और फ्ली मार्केट मिलेगी देखने के लिए.

अश्वेम- यह बीच सबसे साफ सुथरे बीचेज में शामिल है. यहां पर बहुत कम भीड़ होती है. अगर आप शांति के साथ कुछ पल गुजारना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. 

वेगेटर- आप अगर पार्टी लवर हैं तो ये बीच आपके लिए बेस्ट है. यहां पर आपको सफेद रेत, नारियल के पेड़ और बेस्ट पार्टी स्पॉट्स मिल जाएंगे. 

मॉर्जिम- ये बीच लगभग लुप्त हो चुकी ऑलिव रिडली टर्टल्स के लिए बहुत प्रसिद्ध है. तो आपको अगर जीव जंतू में इंटरेस्ट तो यहां पर जा सकते हैं.

केरिम बीच- यह बीच बेस्ट है सनसेट देखने के लिए आप यहां पर ऊंचाई से सनसेट देख सकते हैं. आपको यह अनुभव कभी ना भूलने वाला होगा.

Advertisement

अगोंडा- यहां पर आपको कोई शैक्स, टूरिस्ट देखने को नहीं मिलेगा. बस दिखेगा तो समुंदर और ताजी हवा. अरंबोल भी इसमें शामिल है. इस जगह पर आप हरा भरा जंगल देखने को मिल जाएगा.

बटरफ्लाई बीच- अगर आपको डॉल्फिन, तितलियां देखने का मन है तो इस बीच पर चले जाइए. आपको यहां कि खूबसूरती देखकर आनंद आ जाएगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article