गर्मी में स्किन झुलस गई है तो बेसन के साथ मिलाएं ये ठंडी चीज, टैनिंग होगी दूर, चेहरा चमकेगा

Besan face pack for skin care : गर्मी के मौसम में तेज धूप और पसीने के कारण स्किन की ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. बेसन प्राकृतिक रूप से स्किन क्लींजर है और इससे स्किन की कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Besan for skin care : बेसन को चेहरे पर लगाएं इस तरह से.

Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में तेज धूप और पसीने के कारण स्किन की ज्यादा देखभाल (Skin care) की जरूरत होती है. धूल और पसीने के कारण बैक्टेरिया स्किन पर जल्दी पनपने लगते हैं. इससे पिपंल, रैशेज और रेडनेस की समस्या होने लगती है. ऐसे में स्किन केयर की ज्यादा जररूत पड़ती है. हालांकि बाजार के प्राडक्ट के यूज से ज्यादा बेहतर है कि किसी नैचुरल इंग्रीडिएंट का यूज किया जाए. इसके लिए बेसन (Besan) की मदद ली जा सकती है. बेसन प्राकृतिक रूप से स्किन क्लींजर है और इससे स्किन की कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं बेसन को स्किन केयर (Besan for Skin care ) में कैसे यूज करना चाहिए….

कब्ज से हैं परेशान तो गर्म दूध में मिलाकर पी लीजिए यह एक चीज, आसानी से होने लगेगा पेट साफ 

स्किन केयर में बेसन का यूज (Besan for Skin care )

ऑयली स्कीन में पिंपल और रेडनेस की समस्या होती है. इसके लिए वीक में 1 या 2 बार बेसन से बना फेस पैक लगाना चाहिए.

Photo Credit: iStock

बेसन और एलोवेरा जैल का फेसपैक (Besan And Aloe Vera Gel Face Pack)

कटोरी में दो चम्मच बेसन लें और उसमें दो चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं. पानी की मदद से से स्मूथ पेस्ट तैयार करें और फेस पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखें. अब हाथों में पानी लगाकर हल्के हाथों से रब करते हुए छुटाएं. चेहरे का अच्छी तरह साफ कर माश्चराइज करें. इस फेसपैक को यूज करने के बाद फेसवॉश का उपयोग नहीं करना चाहिए.

Advertisement

बेसन और शहद का फेसपैक  (Besan And Honey Face Pack)

बेसन फेस की स्किन के लिए अच्छा होता है. इसके साथ शहद मिलाने से इसका असर और भी बढ़ जाता है. बेसन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को साफ करने में मदद करता है. शहद नैचुरल मॉइस्चराइजर है जो स्किन को हाइड्रेट करता और मुलायम बनाता है. बेसन और शहद का फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन एक लें और इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं. 5 से 6 बूंदे गुलाब जलमिलाकर  पेस्ट तैयार करें और पूरे चेहरे पर अप्लाई करें. ब 15 से 20 मिनट सूखने दें फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत
Topics mentioned in this article