पार्लर जैसा निखार चाहिए तो बेसन में इन चीजों को मिलाकर लगाइए फेस पर, सोने की तरह दमकेगा फेस

हम यहां आपको बेसन फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपकी स्किन सोने की तरह दमक जाएगी. तो आइए बिना देर किए जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रीन टी भी आप बेसन में मिलाकर लगा सकती हैं.

How to get glowing skin : महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए फेशियल से लेकर क्लीनअप तक सहारा लेती हैं. इस पर वो पार्लर में अच्छे पैसे भी खर्च करती हैं. लेकिन आप बिना 1 रूपए खर्च किए अपनी स्किन को निखार सकती हैं. हम यहां आपको बेसन फेस पैक कुछ ऐसी चीजें मिलाकर लगाने के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपकी स्किन सोने की तरह दमक जाएगी, तो आइए बिना देर किए जानते हैं. एलोवेरा को लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो स्किन हो सकती है डैमेज

बेसन फेस पैक

1-आप बेसन में हल्दी मिलाकर फेस (Haldi face pack) पर अप्लाई कर सकते हैं. फिर आप 20 मिनट के लिए इसको चेहरे से लेकर गर्दन तक एरिया में लगा लीजिए.इसके बाद आप फेस को धो लीजिए.

2-वहीं, आप बेसन में मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti pack) भी मिलाकर लगा सकती हैं. इससे भी आपकी स्किन पर गुलाबी निखार आएगा. इससे डेड स्किन निकल आएगी. आप गुलाब जल मिलाकर लगा सकती हैं. 

3-आप एलोवेरा जैल में बेसन मिलाकर फेस पर लगा सकती हैं. इससे त्वचा अच्छे से एक्सफोलिएट हो जाती है. दही भी मिलाकर लगाइए. यह झुर्रियों को दूर करने में मदद कर सकता है. 

4-इसके अलावा आप बेसन में आलू का रस मिक्स करके भी लगा सकती हैं. इससे टैनिंग की परेशानी दूर होती है. ग्रीन टी भी आप बेसन में मिलाकर लगा सकती हैं. इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुण ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article