इन 2 हरे पत्तों को हफ्ते में 2 बार बाल की जड़ों में लगा लीजिए, हेयर फॉल और रूसी होना एकदम हो जाएगा बंद

How To Stop Hair Fall Naturally: बालों का झड़ना आम बात है, लेकिन अगर बाल आए ही ना तो दिक्कत शुरू होती है. इसलिए इन हरे पत्तों का इस्तेमाल करें, फिर एक भी बाल नहीं गिरेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Healthy Hair: बालों का झड़ना दूर करेंगे ये हरे पत्ते.

Hair Fall Tips: बालों से लोगों की सुंदरता होती है. लोग बालों के लिए क्या कुछ नहीं करते. कभी महंगे शैम्पू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल तो कभी स्वस्थ (Healthy Hair) बालों के लिए अच्छे रूटीन को फॉलो करना. लेकिन इतना करने पर भी अगर बाल टूटना (Hair Fall) शुरू हो जाए और जड़ों में रूसी (dandruff solution) जमने लगे तो हम इंटरनेट पर सर्च करना शुरू कर देते हैं. यहां आप ऐसे दो जादुई पत्तों (leaves for hair growth) के बारे में जानेंगे जिसे जड़ों में लगाने से ना तो बाल टूटेंगे (how to stop hair fall) और ना ही रूसी की समस्या होगी. तो चलिए जानते हैं बालों की समस्या दूर करने के लिए क्या है घरेलू उपाय.

बालों का झड़ना दूर करेंगे ये हरे पत्ते | How To Stop Hair Fall Naturally

  • अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, बालों की ग्रोथ नहीं हो रही या रूसी- खुजली की समस्या परेशान कर रही है तो बेर और और कड़ी पत्ता आपके बालों से जुड़ी हर समस्या को दूर कर देगा.
  • इसके लिए सबसे पहले आपको बेर के पत्ते और फिर कड़ी पत्ते लेने हैं और उन दोनों को एक साथ अच्छे से पीस लेना है. 
  • पिसे हुए पेस्ट को एक कटोरी में स्टोर करके रख लें. आप चाहे तो इसे रेफ्रिजरेटर में रख सकते हैं.
  • इसके बाद हफ्ते में 2 से 3 बार अपने इस पेस्ट को सिर के स्कैल्प यानी बाल के जड़ों में लगाएं.
  • ध्यान रहे पेस्ट पूरी तरह से बालों के जड़ में लगने चाहिए.
  • एक से दो घंटे तक पेस्ट को अपने बालों में लगा रहने दें और फिर ठंडी पानी से धो लें.

                                                                                                       (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article