प्याज को बालों पर एक नहीं बल्कि कई तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए Hair Growth के लिए कैसे लगाएं Onion 

Onion For Hair Growth: बालों पर किसी रामबाण नुस्खे से कम असर नहीं दिखाता है प्याज. इसे बाल बढ़ाने से लेकर लंबे और घने बाल पाने तक के लिए किया जा सकता है इस्तेमाल. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Onion Benefits For Hair: बालों की दिक्कतें दूर करता है प्याज. 

Hair Care: बालों की ठीक तरह से देखरेख ना की जाए तो कई दिक्कतें हो सकती हैं. बालों का झड़ना, डैंड्रफ, पतले बाल और ग्रीसी नजर आने वाले बालों तक पर प्याज (Onion) का इस्तेमाल किया जा सकता है. प्याज को बालों पर लगाने से हेयर ग्रोथ (Hair Growth) बूस्ट होती है. यह हेयर फॉलिकल्स को बेहतर करता है और इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को बढ़ने में मदद करते हैं. इसके अलावा, प्याज में पाया जाने वाला सल्फर बालों को टूटकर गिरने से बचाता है. इसे लगाने पर बाल समय से पहले सफेद नहीं होते. यहां जानिए किन-किन तरीकों से बालों पर प्याज को लगाया जा सकता है. 

चाहती हैं चेहरे पर दिखने लगे निखार तो कच्चे दूध को लगा लीजिए इन 5 तरीकों से, Glowing दिखने लगेगी त्वचा 

बालों की दिक्कतों के लिए प्याज | Onion For Hair Problems 

प्याज और नारियल का तेल 


बालों की ग्रोथ के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच प्याज का रस (Onion Juice) लें और उसमें 2 चम्मच नारियल तेल डालें. इस मिश्रण को हल्का गर्म करें और इससे बालों की मालिश करें. कम से कम आधा घंटा इसे बालों पर लगाए रखने के बाद हेयर वॉश कर लें. आप जब भी बाल धोने वाले हों इस मिश्रण को बालों पर लगा सकते हैं. 

Advertisement
प्याज और अंडा 

हेयर ग्रोथ के साथ-साथ बालों को झड़ने से रोकने के लिए इस हेयर मास्क (Hair Mask) को लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच प्याज का रस, एक पूरा अंडा और बदबू कम करने के लिए रोजमेरी या फिर लैवेंडर ऑयल की 2 से 3 बूंदे ले लें. सभी चीजों को साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस हेयर मास्क को बालों पर 20 से 30 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. बाल मुलायम भी बनेंगे और उन्हें भरपूर पोषण भी मिलेगा. 

Advertisement
प्याज और अदरक 


इस नुस्खे को लंबे बाल (Long Hair) पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 2 चम्मच अदरक का रस और 2 चम्मच ही प्याज का रस लेकर मिला लें. तैयार है आपका हेयर ग्रोथ टॉनिक. इस मिश्रण को बालों में लगाएं. स्कैल्प पर उंगलियों को घुमाते हुए मलें. आधा घंटा यह मिश्रण लगाए रखने के बाद सिर धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपना सकते हैं. 

Advertisement

प्याज और शहद 

रूखे-सूखे और बेजान बालों में भी जान डाल देगा प्याज का यह नुस्खा. 2 चम्मच प्याज का रस लेकर उसमें आधा चम्मच शहद (Honey) मिला लें. उंगलियों से लेकर इसे पूरे सिर पर लगाएं. बालों को बढ़ाने के लिए भी इस मिश्रण को लगाया जा सकता है. आधा घंटा लगाए रखने के बाद इसे शैंपू से धो लें. आपको सिर पर महसूस होने वाली खुजली से भी छुटकारा मिलेगा. 

Advertisement

माथे पर दिखने लगी हैं झुर्रियां तो आज से ही आजमाना शुरू कर दीजिए ये 7 टिप्स, Wrinkles होने लगेंगे कम 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, Delhi AIIMS में ली अंतिम सांस
Topics mentioned in this article