इस पेड़ के फूल में है औषधीय गुण, ल्यूकोरिया, दस्त, छाले का कर सकता है जड़ से इलाज

Home remedy : आज हम आपको यहां पर गुलमोहर के फूल, छाल और पत्ते कौन-कौन सी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में फायदा पहुंचा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुलमोहर का पाउडर बिच्छू के जहर का असर भी कम करने में असरदार हो सकता है.

Gul mohar flower benefits : गुलमोहर के फूल दिखने में बहुत सुंदर और आकर्षक लगते हैं. यह न सिर्फ आपकी बगिया की खूबसूरती को बढ़ाते हैं बल्कि कई रोगों के इलाज में भी मददगार होते हैं. आयुर्वेद चिकित्सा में गुलमोहर के फूलों का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर गुलमोहर के फूल, छाल और पत्ते कौन-कौन सी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में फायदा पहुंचा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं...

मोरिंगा पाउडर खाने के हैं 3 बड़े फायदे, जानने के बाद आप भी कर लेंगे डाइट में शामिल

गुलमोहर के फूल के फायदे - benefits of gulmohar flower

ल्यूकोरिया करे इलाज

पीले गुलमोहर के तने की छाल का पाउडर या फिर फूलों को सुखाकर तैयार किया गया चूर्ण ल्यूकोरिया की समस्या से छुटकारा दिला सकता है. आपको बस 1 गिलास गुनगुने पानी के साथ 1 चम्मच चूर्ण का सेवन सुबह खाली पेट करना है. 

डायरिया में फायदेमंद

वहीं, गुलमोहर के तने की छाल का पाउडर डायरिया की बीमारी में भी राहत पहुंचा सकता है. यह पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं जैसे गैस, ऐंठन लूज मोशन में लाभकारी हो सकता है. 

Advertisement
आर्थराइटिस में पहुंचाए आराम

आर्थराइटिस की परेशानी में भी गुलमोहर फूल के पाउडर का सेवन बहुत लाभकारी हो सकता है. इससे जोड़ों की सूजन और दर्द से राहत मिल सकती है. 

Advertisement
हेयर फॉल रोके

अगर आपको हेयर फॉल की समस्या है, तो इसके पत्तों को पीसकर पाउडर बना लीजिए और गर्म पानी में मिक्स करके सिर पर लगा लीजिए. इससे बाल कम गिरेंगे और हेयर ग्रोथ में सुधार होगा. 

Advertisement
बिच्छू के जहर का असर करे कम

वहीं, इसका पाउडर बिच्छू के जहर का असर भी कम करने में असरदार हो सकता है. आप इसके पाउडर से पेस्ट बनाकर बिच्छू काटने वाली जगह पर लगा सकते हैं. 

Advertisement
छाले भी करे ठीक

इसके अलावा गुलमोहर चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर खाएंगे तो इससे छाले की समस्या भी ठीक हो सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Iran की "Blood Rain" का रहस्य! खून जैसी लाल बारिश का असली कारण | Shocking Nature Phenomenon | Hormuz
Topics mentioned in this article