Gul mohar flower benefits : गुलमोहर के फूल दिखने में बहुत सुंदर और आकर्षक लगते हैं. यह न सिर्फ आपकी बगिया की खूबसूरती को बढ़ाते हैं बल्कि कई रोगों के इलाज में भी मददगार होते हैं. आयुर्वेद चिकित्सा में गुलमोहर के फूलों का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर गुलमोहर के फूल, छाल और पत्ते कौन-कौन सी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में फायदा पहुंचा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं...
मोरिंगा पाउडर खाने के हैं 3 बड़े फायदे, जानने के बाद आप भी कर लेंगे डाइट में शामिल
गुलमोहर के फूल के फायदे - benefits of gulmohar flower
ल्यूकोरिया करे इलाजपीले गुलमोहर के तने की छाल का पाउडर या फिर फूलों को सुखाकर तैयार किया गया चूर्ण ल्यूकोरिया की समस्या से छुटकारा दिला सकता है. आपको बस 1 गिलास गुनगुने पानी के साथ 1 चम्मच चूर्ण का सेवन सुबह खाली पेट करना है.
वहीं, गुलमोहर के तने की छाल का पाउडर डायरिया की बीमारी में भी राहत पहुंचा सकता है. यह पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं जैसे गैस, ऐंठन लूज मोशन में लाभकारी हो सकता है.
आर्थराइटिस में पहुंचाए आरामआर्थराइटिस की परेशानी में भी गुलमोहर फूल के पाउडर का सेवन बहुत लाभकारी हो सकता है. इससे जोड़ों की सूजन और दर्द से राहत मिल सकती है.
अगर आपको हेयर फॉल की समस्या है, तो इसके पत्तों को पीसकर पाउडर बना लीजिए और गर्म पानी में मिक्स करके सिर पर लगा लीजिए. इससे बाल कम गिरेंगे और हेयर ग्रोथ में सुधार होगा.
बिच्छू के जहर का असर करे कमवहीं, इसका पाउडर बिच्छू के जहर का असर भी कम करने में असरदार हो सकता है. आप इसके पाउडर से पेस्ट बनाकर बिच्छू काटने वाली जगह पर लगा सकते हैं.
इसके अलावा गुलमोहर चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर खाएंगे तो इससे छाले की समस्या भी ठीक हो सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.