ठंड के मौसम में गेहूं की जगह इस चीज से बनी रोटी हैं आपके लिए रामबाण, जानें इसे खाने के कितने सारे हैं गुण

Winter Special Chapati: सर्दी के बढ़ते ही आपको गर्म चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए. जान लें इस खास चीज से बनी रोटी को खाने के फायदे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
bajra roti in Winter: ठंड में इसलिए खानी चाहिए बाजरे की रोटी.

अंकित श्वेताभ: मौसम के अनुसार डाइट (Weather centric Diet) को बदलना बहुत जरूरी है. अगर आप गर्मी की ही तरह ठंड में भी फ्रीज का पानी पिएंगे तो आपका गला खराब हो सकता हैं और सर्दी-खासी भी हो जाएगी. ठीक इसी तरह से कुछ खाने की चीजें हमारे बॉडी के अंदर असर करती है. मौसम के अपना डाइट प्लान करने से आपको बीमारियां भी नहीं होंगी. इसी तरह ठंड के मौसम में बाजरे के आटे से बनी रोटी (Bajra Chapati in Winter) खाना कई लोगों को पसंद होता हैं. लेकिन इस मौसम में हर किसी को बाजरे की रोटी खानी चाहिए. इससे काफी सारे फायदे हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

बाजरे की रोटी खाने के फायदे | Benefits of eating Bajra Chapati

बेहतर पाचन के लिए

बाजरे में गेहूं के मुकाबले ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं. जैसे बाजरे में अघुलनशील फाइबर की मात्रा पाई जाती है. ये आपके पेट में जाकर आपके पाचन तंत्र को मजबूत करता हैं और पेट अच्छी तरह साफ होता है.

हार्ट के लिए फायदेमंद

डॉक्टरों की माने तो बाजरे की रोटी हार्ट पेशेंट के लिए बहुत अच्छी होती हैं. इसमें मैग्निशियम की मात्रा होती है. इसे अपनी डाइट में शामिल करने से हाई शुगर और हाई बीपी जैसी बीमारी नहीं होती है. 

Advertisement
वेट लॉस के लिए

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको गेहूं की रोटी का सेवन बंद करके बाजरे की रोटी खानी चाहिए. सबसे पहली बात तो ये ग्लूटेन फ्री होते हैं. साथ ही इनमें बहुत तरह के जटिल कार्ब्स होते हैं जो आपको कम खाने पर ही पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं.

Advertisement
हाई शुगर के लिए

अगर आपको डायबिटीज की परेशानी हैं तो आपको इसी रोटी का सेवन करना चाहिए. बाजरे में फाइबर की मात्रा अधिक होती है. ये फाइबर आपके शरीर में धीरे-धीरे पचता हैं, जिसके कारण शरीर में अचानक शुगर लेवल नहीं बड़ता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article