Curd for hair: बालों में दही लगाने के हैं कई फायदे, 3 हैं सबसे जबर्दस्त

Hair care tips: बालों में दही लगाने से बालों का झड़ना, टूटना कम होता है, साथ ही ड्रैंड्रफ से होने वाली खुजली से भी राहत मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Curd benefits: दही बालों की ग्रोथ और नेचुरल कलर को बनाए रखने का काम करता है
Curd benefits: दही बालों की ग्रोथ और नेचुरल कलर को बनाए रखने का काम करता है


Curd benefits: गर्मी का मौसम आते ही खाने की थाली में बदलाव आ जाता है. तली भुनी पकवानों की जगह  उबली और कम तेल मसाले वाली सब्जियां और सलाद जगह ले लेते हैं. एक चीज और जो थाली में कंपलसरी होती है वह है दही (curd), यह एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसके सेवन से खाना आसानी से पच जाता है और पेट संबंधी समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ता है, जैसे- पेट खराब होना, ऐंठन दस्त, एसिडिटी आदि. लेकिन क्या आप जानते हैं खाने के अलावा दही को हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जाए तो क्या होता है. 

बालों में दही लगाने के 3 फायदे | Benefits of curd for hair

बाल होते हैं मुलायम 

दही को बालों में हफ्ते में एक बार मास्क के रूप में लगाने से हेयर मुलायम, चमकदार और मजबूत होते हैं. इसके अलावा हमारा स्कैल्प भी साफ होता है. यह नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है.

डैंड्रफ से मिले छुटकारा

दही लगाने से बालों को डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है. अगर आप लंबे समय से इस समस्या से परेशान हैं तो तुरंत यह घरेलू नुस्खा अपना लें. 

खुजली से भी दे राहत

दही लगाने से बालों में होने वाली खुजली से भी राहत मिलती है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड मृत त्वचा कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में सहायक हैं. इसे लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और बालों का नेचुरल कलर भी बना रहता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Raebareli Dalit Murder: अखिलेश का वार, योगी का पलटवार! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article