नहाने के पानी में मिला दी फिटकरी तो शरीर पर होता है कुछ ऐसा असर, जानिए क्या हैं इसके फायदे

Alum Water: आमतौर पर यूं तो सादे पानी से ही नहाया जाता है लेकिन कभी-कभी फिटकरी के पानी से नहाना फायदेमंद साबित हो सकता है, यहां जानिए कैसे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Benefits Of Alum Water: फिटकरी के पानी से नहाने के फायदे जानें यहां. 

Life Hacks: फिटकरी ट्रांसपैरेंट नमक के ढेले की तरह होती है जिसका इस्तेमाल दवाई की तरह भी किया जाता है और साथ ही घर के कामों के लिए भी घरेलू नुस्खों में इसे आजमाते हैं. कम ही लोग जानते हैं कि फिटकरी के पानी (Alum Water) से नहाना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. असल में हम चेहरे की त्वचा का तो ख्याल रखते हैं लेकिन पूरे शरीर की त्वचा का ख्याल रखना भूल जाते हैं. ऐसे में फिटकरी के पानी से नहाने पर हाथ-पैरों समेत पूरे शरीर की अच्छी सफाई हो जाती है. जानिए औषधीय गुणों वाली फिटकरी (Alum) को पानी में डालकर नहाने पर शरीर पर कैसा प्रभाव पड़ता है और इससे क्या-क्या फायदे मिलते हैं. 

डॉक्टर ने बताया किस तरह कभी नहीं बांधने चाहिए बच्चों के बाल, कम उम्र से ही गंजापन हो सकता है शुरू 

फिटकरी के पाने से नहाने के फायदे | Benefits Of Bathing With Alum Water 

कम हो जाती है थकान 

दिनभर की थकान उतारने के लिए शाम के समय फिटकरी के पानी से नहाया जा सकता है. हल्के गर्म पानी में फिटकरी डालकर नहाया जा सकता है या फिर शरीर में अगर दर्द हो तो फिटकरी वाले पानी में पैर डुबोर बैठ सकते हैं, आराम मिल जाता है. 

Advertisement
स्किन पर आती है कसावट

समय से पहले शरीर पर झुर्रियां नहीं चाहते हैं तो हफ्ते में 2 से 3 बार फिटकरी के पानी से नहा सकते हैं. फिटकरी के एंटी-एजिंग गुण शरीर की त्वचा की कसावट बनाए रखते हैं. 

Advertisement
बदबू होती है दूर 

शरीर से बदबू (Bad Odor) आने से परेशान हैं तो फिटकरी के पानी से नहा सकते हैं. फिटकरी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है और शरीर के बैक्टीरिया को दूर करने में सहायता करती है. फिटकरी के पानी से नहाने पर शरीर बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया दूर होते हैं. 

Advertisement
इंफ्लेमेशन कम होती है 

शरीर में किसी कारण से सूजन आने लगे तो इस दिक्कत को दूर करने में भी फिटकरी के पानी के फायदे दिखते हैं. फिटकरी के पाने से नहाने पर त्वचा की इरिटेशन और रेडनेस भी कम होने लगती है. इससे त्वचा को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं. 

Advertisement
इस तरह नहाएं फिटकरी के पानी से 

नहाने के पानी को बाल्टी में डालें और इसमें 1-2 चम्मच फिटकरी का पाउडर मिला लें. पानी को अच्छे से मिलाने के बाद नहाने के लिए इस्तेमाल करें. इस पानी से नहाने पर शरीर को फिटकरी के सभी गुण मिल जाते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article