Skin Care: त्वचा की देखभाल में कई तेल बेहद काम के साबित होते हैं. आजकल बड़े-बड़े ब्रांड्स भी फेस ऑयल्स (Face Oils) बेच रहे हैं जिन्हें लगाने पर त्वचा कई गुना निखरी हुई नजर आती है, त्वचा की अशुद्धियां दूर होती हैं और त्वचा की अलग-अलग दिक्कतों से छुटकारा मिलता है सो अलग. यहां भी आपकी त्वचा के लिए ऐसा ही तेल दिया जा रहा है जिसे लगाने पर स्किन को कई फायदे मिलते हैं और खासकर रूखी-सूखी त्वचा खिली हुई नजर आने लगती है. यह तेल है नारियल का तेल. जानिए रात में किस तरह से नारियल का तेल (Coconut Oil) चेहरे पर लगाया जा सकता है और इसे लगाने पर स्किन को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं. जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन.
होम रेमेडी एक्सपर्ट से जानिए लंबे बाल पाने का रामबाण तरीका, घने और लंबे हो जाएंगे बाल
त्वचा पर नारियल तेल लगाने के फायदे | Benefits Of Applying Coconut Oil On Face
नारियल का तेल लौरिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. इसके अलावा यह त्वचा पर किसी मॉइश्चराइजर की तरह ही काम करता है और त्वचा को नमी प्रदान करने में कारगर साबित होता है. इस तेल को रात में सोने से पहले लगाया जाए तो यह स्किन रिपेयर (Skin Repair) करता है. इसे लगाने का सबसे आसान तरीका है कि रात में मुंह धोकर नारियल के तेल की कुछ बूंदे हाथ में लें और चेहरे पर मलें. इसमें पाए जाने वाले विटामिन ई के गुण त्वचा को निखारने और एजिंग की प्रक्रिया को कम करने में भी काम आते हैं.
ड्राई स्किन (Dry Skin) के लिए नारियल का तेल किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होता. इस तेल के फैटी एसिड्स रूखी त्वचा पर नमी की परत चढ़ा देते हैं जिससे त्वचा तो प्राकृतिक हाइड्रेनशन मिलता रहता है. इससे स्किन पहले से कई ज्यादा मुलायम, कोमल और खिली-खिली नजर आती है.
त्वचा को नारियल के तेल से एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं. चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां और लकीरें नजर आने लगें तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. इससे स्किन हेल्दी दिखने लगती है और पहले से कई ज्यादा जवां भी बनती है.
चेहरे पर कई बार मौसम बदलने से या फिर नमी की कमी से सफेद निशान नजर आने लगते हैं. जरूरत से ज्यादा ड्राइनेस के कारण स्किन कटी-फटी दिखने लगती है. ऐसे में नारियल का तेल चेहरे पर लगाया जा सकता है. रात में तेल लगाकर सोएंगे और सुबह देखेंगे तो स्किन खिंची-खिंची महसूस नहीं होगी और चमक बरकरार रहेगी.
उलझे और रूखे-सूखे नजर आते हैं बाल तो आज ही घर पर बना लीजिए हेयर सीरम, बालों की हो जाएगी कायापलट
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.