इस सफेद पत्थर के हैं कई फायदे, स्किन के लिए है काफी फायदेमंद

Benefits of Alum Stone: फिटकरी का सफेद पत्थर अकसर हमारे घर के शेवंग किट में देखने को मिल जाता है. आफ्टर शेव के अलावा भी इस फिटकरी के कई और फायदे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Alum Stone Benefits: इस छोटे सफेद पत्थर हैं कई बढ़े फायदे

Alum Stone on Skin: छोटे सफेद दिखने वाले फिटकरी को हम सब केवल एक आफ्टर शेव के रूप में जानते है. लेकिन इसके और भी कई फायदे हैं. हमारे घरों में ये शेविंग किट में आसानी से देखने को मिल जाता है. इसे सफेद पत्थर भी कहा जाता है. फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा हजारों-लाखों के कॉस्मेटिक्स का काम कर सकते है. यहां तक की इनमें स्किन का रंग बदलने की भी क्षमता होती हैं.

ये हैं फिटकरी के खास फायदे (Unique Benefits of Alum Stone)

स्किन टोन बदलने में प्रभावी

फिटकरी किसी भी स्किन के लिए नेचुरल टोनर के रूप में काम करती है. रोज सुबह नहाने से पहले फिटकरी यूज करने से कुछ ही दिनों में आपका स्किन टोन वाइट हो जाएगा.

काली कोहनी को करें साफ

ज्यादा समय तक धूप में एक्सपोज रहने के कारण अगर आपकी कोहनी काली पड़ गई है तो इसके लिए भी आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप नियमित रूप से अपनी काली कोहनी पर फिटकरी लगाते हैं तो कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा और आपकी कोहनी का रंग साफ हो जाएगा.

फटी एड़ियों को करें हील

ठंड के मौसम में अकसर एड़ी ड्राई होकर फट जाती है. ऐसे में क्रीम या मॉइस्चराइजर से ज्यादा फिटकरी काम आ सकती है. फटी हुई एड़ियों पर फिटकरी लगाने से उसे सही नर्माहट मिलती है.

नेचुरल ग्लो 

महंगे कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल के बाद भी अगर आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो नहीं आ पाता है तो फिटकरी आपके लिए असरदार साबित हो सकता है. नहाने वाले पानी में अगर आप फिटकरी मिला देंगे तो इससे आपका स्किन चमक उठेगा.

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए

फिटकरी में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके चेहरे से मुहांसे, रिंकल्स, पिंपल्स, जैसी चीजों को गायब कर सकते हैं. रात को सोने से पहले चेहरे पर फिटकरी रगड़कर सोने से जल्दी असर दिखने लगेगा.

Advertisement
डेड स्किन रिमूवर

कई बार स्किन ढीली पड़ जाती है, जिसके कारण सुंदरता में दाग लग जाता है. ऐसे में फिटकरी यूज करने से स्किन टाइट होती है. साथ ही ये डेड स्किन को हटाने में भी मदद करता है. 

                                                                                                                  (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे
Topics mentioned in this article