Ice facial करवाने से पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान, वरना छिन जाएगी चेहरे की चमक

Beauty tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आजकल लोग आइस फेशियल खूब करवा रहे हैं. आपको बता दें कि यह आपकी स्किन को निखारता तो है लेकिन, कुछ नुकसान भी पहुंचाता है जिसके बारे में लेख में बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sensitive skin वालों को यह फेशियल नहीं करवाना चाहिए.

Beauty tips: सौंदर्य की दुनिया में आइस फेशियल करवाने का इन दिनों खूब ट्रेंड चल रहा है. दरअसल यह ब्यूटी ट्रीटमेंट (beauty treatment) कोरिया से आया है जो लोगों को खूब भा रहा है. आपको बता दें कि चेहरे को निखारने (glowing skin) वाली यह टेक्निक बिल्कुल भी खर्चीली नहीं है. बस आपको फ्रिज में आइस को जमाना है और उसके क्यूब से चेहरे पर मसाज देना है. इससे आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो (instant glow with ice facial) मिलता है. लेकिन क्या आपको पता है आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देने वाला आइस क्यूब त्वचा के लिए नुकसानदायक (Ice Water Facial Side Effects ) भी हो सकता है तो चलिए जानते हैं इस लेख में.


आइस वाटर फेशियल के नुकसान |Ice Water Facial Side Effects 

- आइस फेशियल में अगर आप क्यूब को डायरेक्ट चेहरे पर रब करती हैं तो स्किन में जलन या इरिटेशन हो सकती है. इसलिए आप कॉटन या रूमाल में आइस क्यूब रखकर चेहरे को मसाज करें. आपको बता दें कि यह ट्रीटमेंट लेने के बाद साफ पानी से चेहरा जरूर धोएं.

- अगर आप चेहरे को बिना धुले आइस फेशियल करना शुरू कर देती हैं तो स्किन में बैक्टीरियल इंफेक्शन (bacterial infection) होने का खतरा बढ़ सकता है. गंदे चेहरे पर आइस लगाने से स्किन की पोर्स में बैक्टीरिया फंस जाते हैं.

- आइस फेशियल सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ठीक नहीं है. इसको करने से चेहरे पर जलन महसूस हो सकती है. साथ ही चेहरे की रंगत भी डल पड़ सकती है. अगर शुष्क त्वचा वाले आइस फेशियल रोज करते हैं तो उनके चेहरे पर गुलाबी रंग के चकत्ते पड़ सकते हैं. 

- वहीं, आइस फेशियल त्वचा में होने वाले ब्लड सर्कुलेशन को ब्लॉक करने का भी काम करता है. और अगर आप पहले से ही किसी स्किन संबंधित समस्या से जूझ रही हैं तो इससे परहेज करें.

- आइस फेशियल करने से आपकी स्किन बहुत हार्श हो सकती है. स्किन पर खरोंच आ जाती है, इसलिए आप चेहरे को मसाज देते वक्त हल्के हाथ का इस्तेमाल करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'जुग जग जियो' के ट्रेलर लॉन्च में कैसे दमके सितारे कियारा-वरुण और अनिल-नीतू कपूर

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident Latest Updates: 13 की मौत; मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा - CM Fadnavis
Topics mentioned in this article