Beauty Tips: पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, Toothpaste से हटाएं बॉडी के अनचाहे बाल

Homemade Cream: अगर हम कहें कि आप घर पर ही कुछ चीजों की मदद से अपने शरीर से किसी भी जगह के बाल आसानी से हटा सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा. इतना ही नहीं इसमें आपका कोई खास खर्चा भी नहीं होगा. बालों से छुटकारा पाने के लिए आपको जिन चीजों की जरूरत होगी, वो आपके घर में ही पहले से मौजूद हैं. आइए जानते है कैसे आप घर बैठे अनचाहे बाल से छुटकारा पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Beauty Tips: Toothpaste से हटाएं बॉडी के अनचाहे बाल, जानिए क्या है तरीका
नई दिल्ली:

लड़के या लड़कियां दोनों को ही अक्सर बॉडी पर काफी सारे अनचाहे बाल आ जाते हैं जैसे- पैरों पर, हाथ पर, फेस पर, पेट पर, पीठ पर और भी कई जगहों पर, जिन्हें हटाना कई बार मुश्किल हो जाता है. कई बार लोग अनचाहे बालों को हटवाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाते हैं और महंगे प्रोडक्ट्स यूज़ करते हैं. इसके लिए लोग वैक्सिंग और थ्रेडिंग (Waxing or Threading) की भी मदद लेते हैं, जो कई बार दर्दनाक साबित हो सकता है. कई बार यह अनवांटेड हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट (Unwanted hair removal treatment) रैशेज और जलन का कारण बन सकता है, जो स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, लेकिन अगर हम कहें कि आप घर पर ही कुछ ऐसा बना सकते हैं, जिससे आप अपनी बॉडी से किसी भी जगह के बाल आसानी से हटा सकते हैं और वो भी बेहद कम कीमत में तो शायद आपको हैरानी होगी. यकीन न हो तो पढ़े ये खबर.

Easy Weight Gain Tips: तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं बढ़ रहा वजन, तो आजमाएं ये रामबाण इलाज

आप घर में मौजूद एक आसान उपाय से आप आसानी से बॉडी के सारे अनचाहे बाल हटा सकते हैं. इस खास चीज का नाम है बिना जेल वाला प्लेन टूथपेस्ट, जी हां आप सही समझ रहे हैं. वही पेस्ट, जिससे हम दांत साफ करते हैं. इसका इस्तेमाल बालों को हटाने के लिए भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे. 

होममेड हेयर रिमूवल क्रीम बनाने की सामग्री | Homemade Hair Removal Cream

  • बेसन- 2 चम्मच.
  • दूध- 4-5 चम्मच.
  • सफेद टूथपेस्ट- 1 चम्मच.

होममेड हेयर रिमूवल क्रीम बनाने का तरीका | Homemade Hair Removal Cream

  • इसके लिए बेसन और सफेद टूथपेस्ट को दी गई मात्रा में मिला लीजिए.
  • अब इसमें दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए.
  • अगर पेस्ट टाइट हो रहा हो तो इसमें दी थोड़ा और दूध मिलाया जा सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल | How To Use

घर पर टूथपेस्ट की मदद से आसान तरीके से बनाई गई होममेड हेयर रिमूवल क्रीम को आप अपने अनचाहे बालों पर लगाएं और सूखने तक लगे रहने दें. इसके बाद रुई की मदद से बालों की उल्टी तरफ रब करें. रबिंग हल्के हाथों से करनी है और फिर सामान्य पानी से चेहरा धोना है. इसके बाद स्किन पर मॉश्चराइजर का इस्तेमाल कर लें.

Advertisement


Winter Special Beauty Face Packs: खास सर्दियों के लिए हैं ये ब्यूटी फेसपैक, बेजान स्किन को बना सकता है ग्लोइंग

Advertisement

इस तरह भी बना सकते हैं होममेड हेयर रिमूवल क्रीम | Homemade Hair Removal Cream Can Also Be Made In This Way

इसके लिए सबसे पहले टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा को एक साथ एक बाउल में अच्छे से मिला लें.

ऐसा करते समय इस पेस्ट में थोड़ा सा गुनगुना पानी भी डाल दें.

एक बार फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें, जब तक यह ढंग से मिक्स न हो जाए.

अब इस पेस्ट को अपने उस जगह लगाएं, जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं.

करीब 15 मिनट बाद इस पेस्ट के सूखने पर अपने हाथ-पैरों को धो लें.

ऐसा करने से आपके उस हिस्से पर बाल आना बंद हो सकते हैं.

इतना ही नहीं वहां कि त्वचा कोमल और खूबसूरत भी दिखने लगेगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?