Travel: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप इस भीषण गर्मी से राहत पाना चाहते हैं और इसके लिए किसी शांत, सुंदर और कम भीड़ वाली जगह जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम आपको एक ऐसी ही बेहद खूबसूरत जगह के बारे में बता रहे हैं. अधिक कमाल की बात यह है कि ये जगह दिल्ली-एनसीआर से महज 5 से 6 घंटे दूर है. ऐसे में आप चाहें, तो इस वीकेंड भी यहां जाने का प्लान बना सकते हैं.
दरअसल, हम यहां उत्तराखंड के लैंसडाउन (Lansdowne) की बात कर रहे हैं. लैंसडाउन नेचर की गोद में बसा बेहद खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है. ये उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में पड़ता है और यहां पहुंचकर आपको धरती पर ही स्वर्ग का एहसास होने वाला है.
कैसे पहुंचे दिल्ली से लैंसडाउन?
दिल्ली से लैंसडाउन करीब 276 किलोमीटर दूर है. आप यहां बस, कार, ट्रेन और फ्लाइट से भी पहुंच सकते हैं.
बस से कैसे पहुंचें?- अगर आप बस से जाना चाहते हैं, तो इसमें आपको 6 घंटे का समय लगने वाला है.
- आप दिल्ली के कश्मीरी गेट ISBT से बस ले सकते हैं. ये बस मेरठ, बिजनौर, नजीबाबाद और कोटद्वार होते हुए लैंसडाउन जाती है.
- दिल्ली से लैंसडाउन के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. इसके लिए आपको कोटद्वार रेलवे स्टेशन तक ट्रेन लेनी होगी.
- कोटद्वार लैंसडाउन से लगभग 40 किमी दूर है. आप यहां लोकर बस या टैक्सी लेकर पहुंच सकते हैं.
- वहीं, अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो आप दिल्ली से देहरादून की फ्लाइट ले सकते हैं. इसमें आपको लगभग 45 मिनट लगेंगे.
- इसके बाद आप एयरपोर्ट से लैंसडाउन तक टैक्सी या बस से पहुंचा सकते हैं.
लैंसडाउन पहुंकर आप भुल्ला ताल, टिप एन टॉप, सेंट जॉन चर्च और तारकेश्वर महादेव मंदिर जा सकते हैं. ये इस खूबसूरत हिल स्टेशन की सबसे फेमस जगहों में से एक हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.