Diwali Rangoli: इस दीवाली घर पर बनाएं आसानी से सुंदर सी रंगोली, इन लेटेस्ट डिजाइन से लीजिए आइडिया 

Diwali Simple Rangoli 2022: दीवाली के मौके पर घर में रंगोली बनाई जाए तो त्योहार में भी रंग भर जाता है. यहां देखिए आसान से रंगोली डिजाइन जिन्हें बहुत ज्यादा मेहनत किए बिना भी बनाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Diwali Rangoli Ideas: इस तरह बनाएं घर पर सिंपल लेकिन सुंदर रंगोली.  

Diwali 2022: दीवाली के मौके पर हर तरफ रौशनी और त्योहार की चमक होती है. बच्चे हों या बड़े सभी इस त्योहार (Festival) को खुशी से मनाते हैं. घरों में दोस्तों रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहता है और इसलिए घर की सजावट भी पूरे मन से की जाती है. रंगोली (Rangoli) की बात करें तो यह घर की शोभा कई गुना बढ़ा देती है. लेकिन, इसे बनाने में मेहनत और समय कम नहीं लगते. अगर आप कुछ ही देर में अच्छी और खूबसूरत रंगोली बनाने चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं. 

Dhanteras 2022: इस साल धनतेरस पर दीजिए अपने नाते-रिश्तेदारों को बधाई, भेजिए ये खास संदेश 

दीवाली के लिए सिंपल रंगोली डिजाइन | Simple Rangoli Designs For Diwali 


दीवाली के लिए यह पहला रंगोली डिजाइन (Rangoli Design) देखिए. पहली नजर में यह थोड़ा मुश्किल जरूर लग सकता है लेकिन इसे बनाना बेहद ही आसान है. इस रंगोली को बनाने के लिए पहले गोलाई में हरे रंग के तीन शेड्स को रखकर उंगलियों से लकीरें खींची गई हैं. इसके बाद किनारों पर रंग रखकर उंगलियों से पैटर्न बनाया है.

Advertisement


इससे आसान और खूबसूरत रंगोली आपको शायद ही कहीं देखने को मिलेगी. सबसे अच्छी बात है कि आपके लिए इस रंगोली को बनाने का तरीका इस पोस्ट की स्लाइड्स में ही दिया गया है. बस स्टेप बाय स्टेप तरीका फॉलो कीजिए और बन जाएगी आपकी रंगोली. 

Advertisement

Advertisement

शुभ दीपावली की यह रंगोली बेहद आसान और अच्छी है. इसे बच्चे भी कुछ ही देर में बनाकर तैयार कर सकते हैं. बीच में लाल और तोतिया रंग को छलनी से रंग छिड़का गया है. इसके ऊपर बैंगनी रंग का बोर्डर और सफेद रंग से स्पाइरल पैटर्न है. बीच में लिखा शुभ दीपावली इस रंगोली को दीवाली के अवसर के लिए परफेक्ट बनाता है. 

Advertisement

लाल, सफेद और महरून रंग की यह रंगोली भी कुछ कम सुंदर नहीं है. आप इस रंगोली में लाल और महरून की जगह किसी और रंग को भी चुन सकते हैं. जिस रंग को आप चुन रहे हैं उसके आपको दो शेड्स लेने होंगे, एक हल्का शेड और दूसरा डार्क. 

मां लक्ष्मी के पैरों के निशान वाली यह रंगोली घर के दरवाजे के पास बनाने के लिए बेहतरीन है. आप इस रंगोली को देखकर हूबहू रंगोली मिनटों में बना सकते हैं, बस ध्यान रहे कि रंगोली का सेंटर इसी तरह का बनाने के लिए आपको चाय छन्नी का इस्तेमाल करना है. 

इस रंगोली में अलग-अलग रंगो की बड़ी पत्तियां बनाई गई हैं. इसके ऊपर जिस तरह के दीये रखे हैं अगर आपके पास वैसे दीये ना हों तो आप आम मिट्टे वाले दीयों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. रंगोली के किनारों पर बने डिजाइन को उंगलियों से डिफाइन किया गया है. 

अगर थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाने का मन है तो इस रंगोली को बनाया जा सकता है. इसमें अगर आप एक-एक हिस्से को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि कठिन दिखने वाली यह रंगोली वास्तव में कितनी आसान (Simple Rangoli) है. इसमें किनारों पर जो बड़ा जलेबी जैसा डिजाइन है उसके लिए आप मच्छर मारने वाली कॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पुरानी चांदी को साफ करने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके, दूर होगा Silver Jewellery का कालापन 

फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी

Featured Video Of The Day
Traffic Jam से निपटने के लिए सरकार का क्या है प्लान, सड़क परिवहन मंत्री Harsh Malhotra ने बताया