होटल और ऑफिस नंगे पांव पहुंच रहे हैं इस शहर के लोग, क्या आप जानते हैं क्यों नहीं पहन रहे हैं चप्पल ?

Barefoot walking viral video : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लोगों के बगैर जूते-चप्पल के चलने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. खाली पैर चलने को सेहत लिए फायदेमंद माना जाता है. इससे पैर मजबूत होने के साथ साथ मेंटल हेल्थ भी बेहतर होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Barefoot Walking Trend : नंगे पैर चलने के फायदे हैं अनगिनत.

Barefoot Walking: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ट्रेंड फेमस हो रहा है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लोगों के बगैर जूते चप्पल के चलने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहां के वीडियो में लोग सड़कों पर खाली पैर चलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर @CensoredMen नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लोगों को बगैर फुटवेयर पहने सड़कों पर घूमते फिरते देखा जा सकता है. खाली पैर चलने को सेहत  लिए फायदेमंद माना जाता है. इससे पैर स्ट्रांग होने के साथ साथ मेंटल हेल्थ भी बेहतर होती है. आइए जानते हैं खाली पैर चलने के फायदे….

पैर होते हैं मजबूत 

बगैर जूता या चप्पल पहने चलने से पैरों की मसल्स और लिगामेंट्स स्ट्रॉग होते हैं. इससे पीठ के नीचले भाग को ज्यादा अच्छा सपोर्ट मिलता है. खाली पैर चलने से चलते समय पैर ज्यादा बेहतर स्थिति में रहते हैं जिससे एड़ियों पर कम जोर पड़ता है और हिप्स, घुटने और पीठ में दर्द की शिकायत नहीं होती है.

स्ट्रेस होगा कम 

खाली पैर चनले से स्ट्रेस कम होता है.  नंगे पांव चलना ब्रेन पर स्टिमुलेटिंग इफेक्ट डालता है जिससे एंग्जायटी और स्ट्रेस कम होता है. पैर प्रकृति को महसूस करते है जिससे मेंटल हेल्थ के बेहतर होती है.

Advertisement

सेंसरी नर्वस होगा बेहतर 

फुट वियर पहनने पर चलत समय पैरों के सेंसरी नर्वस कम एक्टिव रहते हैं. फुट वियर उन्हें सभी चीजों से बचा कर रखते हैं. लेकिन नंगे पांव चलने से पैरों के सेंसरी नर्वस एक्टिव रहते है और बॉडी ज्यादा अवेयर रहती है.

Advertisement

आएगी अच्छी नींद

नंगे पांव चलने से मेंटल हेल्थ पर पड़ने वाला अच्छा प्रभाव नींद के लिए काम करता है. बेहतर नींद के लिए घास पर खाली पैर चलने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

मजबूत होगी इम्यूनिटी

नंगे पैर चलने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. इससे पुराने दर्द को भी कम करने मे मदद मिल सकती है. यह आपकी आंखों की रोशनी को भी बढ़ता है.

Advertisement

थकान और दर्द से मिलेगी राहत 

नंगे पैर चलने से पैरों को खुली हवा मिलती है और पैर ज्यादा रिलैक्स रहते हैं. इससे चलने के कारण कम थकान और दर्द होता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Adani Group को लेकर निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं: Deven Choksey | Nifty | Sensex
Topics mentioned in this article