त्वचा के लिए केले के फायदे कर देंगे हैरान, बना सकती हैं फेस पैक

आप केले का इस्तेमाल फेस पैक की तरह चेहरे पर कर सकती हैं. इसे तैयार करने के लिए क्या समाग्री चाहिए आपको आर्टिकल में बता रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
10 से 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए, इसके बाद एलोवेरा (Aloe Vera gel) जैल लगा लीजिए.

Banana face pack : जैसा की हम सभी जानते हैं कि केला हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है. इसमें विटामिन, खनिज और फाइबर जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. साथ ही ये स्किन केयर (skin care tips) के लिए बहुत मददगार हो सकता है, खासकर स्किन की डलनेस कम करने में. आप इसका इस्तेमाल फेस पैक की तरह चेहरे पर कर सकती हैं. इसे तैयार करने के लिए क्या समाग्री चाहिए आपको आर्टिकल में बता रहे हैं. 

डार्क चॉकलेट और केला

आप डार्क चॉकलेट में केला और गुलाब जल मिक्स (kela face pack) करके भी फेस पर अप्लाई कर सकती हैं. आपको इस पैक को 20 मिनट लगाकर रखना है, फिर चेहरे को साफ पानी से धो लेना है. 

डॉक्टर ने बताया सफेद बाल काला करने के लिए यह चीज हफ्ते में एकबार लगाएं, White hair से छुटकारा पाएं

Advertisement
दही और केला 

आपको एक केले को पीस लेना होगा, उसमें दही को मिक्स करके अच्छे से पेस्ट तैयार कर लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगा रहने दीजिए, इसके बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए. ये दोनों ही चीजें आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement
दही आलू फेस मास्क

दही आलू फेस मास्क भी कर सकती हैं ट्राई. दही (curd) और आलू (potato) का फेस पैक बनाकर आप चेहरे को निखार सकती हैं. इसके लिए आपको आलू की स्लाइस करके मिक्सर में पीस लेना है, फिर उसमें 1 चुटकी हल्दी और 2  चम्मच दही मिलाना है. अब इसे फेस पर अप्लाई कर लीजिए. 10 से 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए, इसके बाद एलोवेरा (Aloe Vera gel) जैल लगा लीजिए.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Attack | India vs Pakistan | Canada Election Results 2025 | Jammu Kashmir