सरसों तेल में इस हरे पत्ते को मिक्स करके बनाइए हेयर पैक, जड़ से काले होंगे बाल और कमर तक लंबे

Curry patte hair mask : अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल काले, घने और लंबे हों, तो सरसों तेल में कुछ हरे पत्ते मिलाकर एक बेहतरीन हेयर पैक तैयार किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Regrowth with Curry Leaves : सबसे पहले, सरसों तेल को एक छोटे पैन में डालकर हल्का सा गरम करें.

Sarson tel bal me lagane ke fayade : अगर आप अपने बालों को काला, चमकदार और लंबा बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए एक असरदार और नैचुरल तरीका है, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. इसमें आपको सिर्फ सरसों तेल और एक खास हरे पत्ते की जरूरत होगी, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इस पत्ते में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं, जिससे बाल की लंबाई तेजी से बढ़ती है और बाल काले व मुलायम होते हैं. उस हरे पत्ता का नाम है करी पत्ता.

क्या आपके चेहरे की चमक पड़ गई है फिकी तो नाइट स्किन केयर रूटीन में फॉलो करिए ये टिप्स रातों रात चमक आ जाएगी वापस

हेयर पैक बनाने का तरीका - How to make a hair pack

सामग्री- 2 चम्मच सरसों तेल और 10 से 12 करी पत्तियां (Curry Leaves) और आवश्यकतानुसार पानी.

सरसों तेल और करी पत्ता हेयर मास्क बनाने का तरीका -How to make mustard oil and curry leaves hair mask:

सबसे पहले, सरसों तेल को एक छोटे पैन में डालकर हल्का सा गरम करें. अब उसमें करी पत्तियां डालकर अच्छे से पका लीजिए, ताकि पत्तियों का पूरा पोषण तेल में समा जाए.

Advertisement

सरसों तेल और करी पत्ता हेयर मास्क लगाने का तरीका - How to apply mustard oil and curry leaves hair mask

फिर इन्हें बाल की जड़ों में अच्छे से लगाकर मालिश कर लीजिए. लगभग 1 से 2 घंटे तक इस मास्क को बाल में अप्लाई करके रखिए फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लीजिए. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल का उपयोग कर सकते हैं.

Advertisement

सरसों तेल और करी पत्ता हेयर मास्क लगाने के फायदे - Benefits of applying mustard oil and curry leaves hair mask

सरसों तेल और हरी पत्तियों में प्रोटीन और विटामिन्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. इसके अलावा करी पत्तियों में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो बालों के सफेद होने की प्रॉसेस को धीमा करते हैं और उनका प्राकृतिक रंग बनाए रखने में सहयोग करते हैं. यह हेयर पैक बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे उनका झड़ना रुक सकता है. साथ ही, सरसों तेल और हरे पत्तों का मिश्रण बालों को नैचुरल शाइन और सॉफ्टनेस बनाए रखने का काम करता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Anil Vij on Show Cause Notice: BJP से मिले नोटिस पर मंत्री अनिल विज ने क्या कहा
Topics mentioned in this article