किचन में रखा यह पीला मसाला आपके सफेद बालों को जड़ से कर देगा काला, नहीं पड़ेगी हेयर डाई की जरूरत

Home made hair mask : हल्दी का नियमित इस्तेमाल बालों में नैचुरल कलर कायम रखता है और सॉफ्टनेस बनाए रखता है. जबकि इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों को साफ रखते हैं और डैंड्रफ की समस्या को दूर करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to apply haldi on hair : हल्दी का नियमित इस्तेमाल बालों में नैचुरलऔर सॉफ्टनेस लाता है.

Haldi benefits in hair care : आजकल कम उम्र में बालों के सफेद होने की परेशानी आम हो चुकी है. कहां पहले 40 की उम्र के बाद बाल एक-एक कर के सफेद होने लगते थे, लेकिन अब 20 की उम्र से ही इस परेशानी से लोग जूझने लगे हैं. आजकल लोगों को सफेद बालों को काला करने के लिए हेयर डाई का सहारा लेना पड़ता है, जो आपके बालों को कुछ समय के लिए काला करते हैं, लेकिन ये आपके बाल की क्वालिटी को खराब भी करते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर एक हल्दी मसाले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप हेयर मास्क की तरह अप्लाई कर सकते हैं. यह आपके बालों को काला करने के साथ-साथ उन्हें भरपूर पोषण भी देगा, तो बिना देर किए आइए जानते हैं हल्दी मास्क (turmeric hair mask) बनाने का तरीका.

रोज पीएंगे कलौंजी पानी तो सेहत को मिलेंगे अद्भुत फायदे, जिनके बारे में है बहुत कम लोगों को पता

हल्दी हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री - इसे बनाने के लिए  1 से 2 चमच हल्दी पाउडर, 2-3 चमच दही आप चाहें तो नारियल तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपके बाल ड्राई हैं तो 1 चमच शहद, 1 चमच आंवला पाउडर चाहिए. 

Advertisement

हल्दी हेयर मास्क बनाने का तरीका - सबसे पहले एक छोटे बर्तन में हल्दी पाउडर डालिए.अब इसमें दही या फिर नारियल तेल डालिए. दही बालों को पोषण देगा जबकि तेल बालों को हाइड्रेट करता है. सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर अच्छे से एक पेस्ट बना लीजिए.

Advertisement


कैसे लगाएं हल्दी मास्क - How to apply turmeric mask

  1. अब आप इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों की लेंथ पर अच्छे से लगा लीजिए. हल्दी के पेस्ट को कम से कम 30 मिनट तक बालों में लगाकर रखें. फिर शैम्पू से अच्छे से वॉश कर लीजिए. 
  2. हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन बालों की जड़ को मजबूत करता है, जिससे बाल टूटने और गिरने की समस्या कम होती है.
  3. वहीं, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर इंफेक्शन और डैंड्रफ की समस्या को कम करते हैं.
  4. हल्दी का नियमित इस्तेमाल बालों में नैचुरल कलर कायम रखते हैं और सॉफ्टनेस बनाए रखते हैं.
  5. जबकि हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों को साफ रखते हैं और डैंड्रफ की समस्या को दूर करते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP News: CM Yogi सरकार का बड़ा फैसला, Prayagraj में Maha Kumbh Mela 2025 क्षेत्र नया जनपद घोषित
Topics mentioned in this article