बालों को बनाना है बाउंसी तो अपनाएं ये टिप्स, पतले बाल हो जाएंगे मोटे और घने

आप आंवले  का जूस पी सकते हैं या फिर इसके पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्कैल्प मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, इससे बालों में वॉल्यूम बढ़ता है. 

Bouncy hair : अगर आपके बाल बहुत ज्यादा पतले हैं और आप उन्हें काले घने और मोटे करना चाहती हैं तो फिर आपको हम यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आपके बाल की कायापलट हो सकती है. असल में हम आपको यहां पर कुछ गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जो हम हेयरवॉश करते समय कर बैठते हैं. जिसके कारण बाल की क्वालिटी खराब हो जाती है. तो बिना देर किए आइए जानते हैं. Headache cause : इस हार्मोन की कमी से सिर में होता है तेज दर्द, जानिए यहां

बाल लंबे काले घने कैसे करें

- अगर आप अपने बालों को काला-घना रखना चाहती हैं, तो फिर आप केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचें. यह बालों की चमक को कम कर देते हैं. इससे बाल डैमेज होते हैं.

- इसके अलावा आप बालों की ऑयलिंग करना न भूलें. स्कैल्प मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. इससे बालों में वॉल्यूम बढ़ता है. 

- वहीं, हेयरवॉश करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. इससे हेयर वॉल्यूम इंक्रीज होता है.इससे बालों का शाइन भी बढ़ेगा. 

- इसके अलावा बालों को ज्यादा हेयरवॉश करने से बचें. इससे बालों की नमी गायब हो सकती है. ऐसे में इस बात का ख्याल रखें. 

यह तरीका भी अपनाएं

आप आंवले का जूस पी सकते हैं या फिर इसके पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं. आप मेहंदी में भी इस पाउडर को मिक्स करके बाल को काला कर सकते हैं. 

आंवले के पोषक तत्व

इसका जूस को पीने से आंखों की रोशनी मजबूत होती है. इसमें विटामिन ए (vitamin a), बी (vitamin b), सी (c) और ई (E) होता है, जो आंख (eye health) की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. जिन आई साइट वीक है उन्हें तो इसको जरूर पीना चाहिए. यह आपके ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है. इससे हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है. आंवले का जूस आपके चेहरे की सूजन को भी कम करता है. यह जूस आपके लिए एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है.

Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?
Topics mentioned in this article