ज्यादातर लोग बाल कलर करते समय कर बैठते हैं ये गलती जिससे बाल हो जाते हैं डैमेज, कहीं इनमें आप भी तो नहीं? जानिए यहां

How to dye hair at home : हम आपको यहां पर बाल कैसे कलर करना चाहिए इसका तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आपके बाल की सुंदरता बरकरार रहे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बालों को कलर करने के लिए आप ऐसे हेयर कलर को चुनें जिसमें अमोनिया न हो.

Hair color mistakes : बालों की सफेदी छुपाने के लिए लोग बालों को कलर करते हैं. इससे सफेद बाल कुछ दिन तक नजर नहीं आते हैं जब तक हेयर कलर का असर रहता है. इसके अलावा लोग बालों को नया लुक देने के लिए भी उन्हें रंगते हैं. वैसे, हेयर कलर करने का उद्देश्य चाहे कुछ भी हो बस आपको सही तरीका पता होना जरुरी है नहीं तो फिर ये आपके बाल की क्वालिटी को खराब करते हैं. इससे बाल कमजोर होकर टूटने और झड़ने लगते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर बाल कैसे कलर करना चाहिए, इसका तरीका बताने जा रहे हैं ताकि आपके बाल की सुंदरता बरकरार रहे. 

Amla health benefits : 15 दिनों तक लगातार पी लेंगे आंवला का जूस, तो मिलेंगे अनगिनत फायदे

बाल कलर करते समय इन बातों का ख्याल रखें

  1. बालों को कलर करने के लिए आप ऐसे हेयर कलर को चुनें जिसमें अमोनिया न हो. आप अगर चाहें तो अपने बालों को कलर करने के लिए सेमी पर्मानेंट हेयर कलर भी चुन सकते हैं. ये कलर आपके बालों को नुकसान पहुंचाए बिना बालों को कलर करता है. इसके अलावा आप हेयर कलर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. 
  2. वहीं, जिस दिन आप बालों को कलर करते हैं उस दिन आपको हेयर वॉश नहीं लेना चाहिए. क्योंकि स्कैल्प में मौजूद नैचुरल ऑयल कम हो जाते हैं, जो आपके बालों का प्रोटेक्ट करते हैं. इससे बालों में रूसी की समस्या बढ़ जाती है और रूखे और बेजान भी हो जाते हैं. 
  3. इसके अलावा आप बालों को कलर करने के 1 हफ्ते पहले डीप कंडीशनिंग जरूर करें. इससे आपके बाल मजबूत होते हैं और वे डैमेज होने से बच जाते हैं. 
  4. जब आप बालों को कलर करें तो उन्हें बीच से लेकर बालों के एंड तक कलर करें. सबसे जरूरी बात बाल के निचले हिस्से को हेयर वॉश करने से 15 मिनट पहले कलर करें. 
  5. बालों को कलर करने के बाद हमेशा हेयर वॉश सल्फेट फ्री शैंपू से करें. इससे बाल का रंग और क्वालिटी दोनों ही अच्छी बनी रहती है. 
  6. सबसे जरूरी बात बालों को कलर करने के बाद आप उनपर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बचें. इससे बाल कमजोर होते हैं. अब से आप जब भी बालों को कलर करें तो इन बातों का खास ख्याल रखें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है.यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान