बैसाखी के मौके पर लगाएं ये टॉप 5 Mehendi Designs, हाथों की खूबसूरती देखते रह जाएंगे लोग

Baisakhi Mehendi Designs: बैसाखी के त्योहार पर मेहंदी लगाने का अपना ही एक अलग आनंद है. ऐसे में अगर आप भी चाहती हैं सबसे हटकर और खूबसूरत मेहंदी लगाना तो यहां देखिए मेहंदी के बेहतरीन डिजाइंस. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Top 5 Punjabi Mehendi Designs: बैसाखी पर सजाएं हाथों पर खूबसूरत मेहंदी. 

Baisakhi Mehendi: बैसाखी एक ऐसा पर्व है जो अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है. यह किसानों का त्योहार कहलाता है. बैसाखी के मौके पर ही रबी फसल काटी जाती है और इसी दिन सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करते हैं. इसे वैशाख संक्रांति (Vaishakh Sankranti) के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 13 अप्रैल, रविवार के दिन बैसाखी मनाई जा रही है. बैसाखी पर लड़कियों को सजना-संवरना भी बेहद अच्छा लगता है. एक रात पहले सभी हाथों में मेहंदी (Mehendi) लगाना भी खूब पसंद करती हैं. लेकिन, भला वही पुराने मेहंदी डिजाइन क्यों लगाना जब आप लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस (Trendi Mehendi Designs) से अपने हाथों को सजा सकती हैं. यहां टॉप पंजाबी मेहंदी डिजाइंस दिए गए हैं जो बैसाखी के मौके पर आपके हाथों की रौनक कई गुणा तक बढ़ा देंगे. 

Bhagyashree अपने मॉर्निंग रूटीन में जरूर शामिल करती हैं ये पीले बीज, रातभर भिगोकर रखने के बाद खाती हैं सुबह

बैसाखी के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन | Latest Mehendi Designs For Baisakhi 

बैसाखी पर आप इस खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को हाथों पर लगा सकती हैं. मोटी कीप से लगाई गई इस मेहंदी के क्या कहने. एक तरफ कमल के फूलों का पैटर्न बनाया गया है जो आजकल खूब ट्रेंड कर रहा है. इस मेहंदी डिजाइन को लगाना आसान भी है. इसे लगाने पर ऐसा लगेगा जैसे हाथों पर किसी ने चांद उतार कर रख दिया है. 

Advertisement
Advertisement

अगर आपको भरे हाथों की मेहंदी पसंद है तो इस डिजाइन पर नजर डालिए. पतली कीप से इस मेहंदी को लगाया गया है. खासतौर से नई-नवेली दुल्हन इस तरह की मेहंदी बैसाखी के मौके पर लगा सकती हैं. यह मेहंदी डिजाइन हाथों की शोभा बढ़ा देगा. 

Advertisement
Advertisement

बैसाखी पर लगाने के लिए मेहंदी का यह डिजाइन भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है. इस मेहंदी में कलाई तक डिजाइन लगाया गया है. दोनों हाथों पर कुछ-कुछ एक सी मेहंदी लगाई गई. पतली और मोटी कीप से लगाई गई यह मेहंदी रच जाने के बाद बेहद सुंदर नजर आएगी. खासतौर से जिनके हाथ चौड़े हैं उनके लिए यह मेहंदी डिजाइन परफेक्ट है. 

हाथों के पिछले हिस्से पर लगाने के लिए इस मेहंदी डिजाइन को देखिए. पतली कीप से लगी यह मेहंदी बैसाखी के लिए अच्छी रहेगी. इस मेहंदी में बारीक-बारीक पूरा डिजाइन उकेरा गया है और बोर्डर्स को मोटा रखा है जिससे पैटर्न उभरकर आ रहा है. हथेली पर अगर आपने कलाई तक मेहंदी लगाई है तो हाथ के पिछले हिस्से पर इस लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन (Latest Mehendi Design) को लगाया जा सकता है. 

मेहंदी के इस डिजाइन को हाथ के पीछे या फिर हथेली पर भी लगाया जा सकता है. यह मॉडर्न डिजाइन है जिसे खुला-खुला लगाया गया है. हाथ की खूबसूरती पर चार-चांद लगाने के लिए मेहंदी का यह डिजाइन आप भी चुन सकती हैं. यह डिजाइन सिंपल और एलिगेंट है. 

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence पर Bengal BJP अध्यक्ष ने लगाए TMC पर गंभीर आरोप | Mamata Banerjee | EXCLUSIVE