बैसाखी पर इन सेलेब्स की तरह ही तैयार हो सकती हैं आप भी, पहनें ट्रेडिशनल कपड़े जो दिखें बेहद स्टाइलिश 

Baisakhi Looks: सेलेब्रिटीज के इन लुक्स से इंस्पायर होकर आप भी बैसाखी के दिन तैयार हो सकती हैं. आप पर क्या अच्छा लगेगा और किस तरह आप पूरी महफिल की शान बन सकेंगी इन लुक्स को देखकर अंदाजा लगा पाएंगी आप. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Celebrity Looks For Baisakhi: बैसाखी के मौके पर आप भी सेलेब्स की तरह हो सकती हैं तैयार.

Baisakhi 2023: फसल कटने का त्योहार बैसाखी आ गया है. इस साल 14 अप्रैल, शुक्रवार के दिन बैसाखी मनाई जाएगी. लेकिन, अगर आपने अबतक क्या पहनना है यह नहीं सोचा तो यहां दिए लुक्स आपको अपना बैसाखी लुक (Baisakhi Look) पाने में मदद करेंगे. जब भी कोई त्योहार होता है तो हम सेलेब्स के लेटेस्ट लुक्स देखते हैं जिनसे हमें ट्रेंड का आइडिया हो जाता है. अगर आप भी बैसाखी पर कुछ ट्रेडिशनल, फैशनेबल और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो यहां दिए लुक्स से आपको अच्छीखासी इंस्पिरेशन मिल जाएगी. सेलेब्स के इन एथनिक लुक्स (Ethnic Looks) की तरह ही आपका लुक भी पूरे जश्न में चार-चांद लगा देगा. 

बैसाखी के लिए सेलेब्रिटी लुक्स | Celebrity Looks For Baisakhi 

शहनाज़ गिल 

बैसाखी लुक्स की बात की जा रही हो और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) का जिक्र ना आए ऐसा भला कैसे हो सकता है. शहनाज़ के इस रेड सूट लुक को देखकर आप भी 'तेनु सूट, सूट करदा' गाना गुनगुनाने लगेंगे. बैसाखी के लिए शहनाज़ का यह लुक एकदम परफेक्ट है. इस एंब्लिश्ड रेड सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा है. शहनाज़ ने अपने लुक को सिंपल रखा है और बेहद लाइट मेकअप किया है.

Advertisement
जान्हवी कपूर 

अपनी चंचल अदाओं से जान्हवी सभी का दिल जीत लेती हैं और जान्हवी के लुक्स भी ऐसे होते हैं जिनसे हर नजर उनपर ही आकर ठहर जाती है. जान्हवी के इस अनारकली सूट को ही देख लीजिए. शिम्मरी पिंक कुर्ती के साथ जान्हवी ने पेस्टल ग्रीन कलर का दुप्ट्टा लिया है. अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पूरा करते हुए जान्हवी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

Advertisement
Advertisement
सोनम बजवा 

देसी कुड़ी सोनम के सलवार सूट हों या एथनिक ड्रेसेस, बैसाखी पर बेझिझक पहने जा सकते हैं. लेटेस्ट ना सही लेकिन सोनम का यह लुक एवरग्रीन जरूर है. सफेद प्लाजो पर ग्रीन और रेड कलर की प्रिंटेड कुरती और रंगबिंरगा दुपट्टा लिए सोनम बजवा (Sonam Bajwa) बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए सोनम ने हरी चूड़ियां पहनी हैं और साथ ही रेड लिप लुक कैरी किया है. 

Advertisement
सारा अली खान 

एक्ट्रेस सारा अली खान से यूं तो अक्सर कुरता या सूट पहनने के टिप्स लिए जाते हैं लेकिन सारा के बाकी एथनिक लुक्स भी कुछ कम कमाल के नहीं होते. सारा का यह चटक गुलाबी लहंगा बैसाखी के लिए परफेक्ट है. सारा ने इस लहंगे के साथ स्मोकी आई मेकअप किया है और साथ ही एक्सेसरीज में हैवी रिंग और नेकलेस कैरी किया है. कुछ कैजुअल लुक्स के लिए सारा के सलवार कमीज वाले लुक्स से आइडिया लिया जा सकता है. 

माहिरा खान 

फिल्म रईस में शाहरुख खान की हीरोइन रह चुकीं माहिरा खान (Mahira Khan) के सलवार-कमीज लुक्स एक से बढ़कर एक होते हैं. इस बैसाखी पर आप माहिरा से इंस्पायर्ड लुक भी कैरी कर सकती हैं. माहिरा के इस यैलो सलवार-सूट को ही देख लीजिए. माहिरा ने लंबे फुल स्लीव्स वाले कुरते के साथ सफेद ऑर्गेंजा दुपट्टा लिया है. एक्सेसरीज में माहिरा सिल्वर झुमके, बैंगल्स और मांग टीका पहने नजर आ रही हैं. 

ब्लैक जैकेट...चेहरे पर मुस्कुराहट, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Mumbai के Dharavi में बड़ा Accident, ट्रेलर की टक्कर से 5-6 गाड़ियां खाई में गिरीं
Topics mentioned in this article