पेरेंट्स को केवल 21 दिन एक्सपर्ट्स की बताई ये 6 टिप्स करना है फॉलो, सुलाने के लिए बच्चे को मारने डांटने की नहीं पड़ेगी जरूरत

आपका बच्चा सही समय पर सोता नहीं है तो इसके लिए आप यहां एक्सपर्ट्स के बताए कुछ सुझाव को अपनाकर अपने बच्चे की स्लीपिंग साइकिल को बेहतर बना सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आप बच्चों को मोरल स्टोरीज सुनाएं इससे बच्चे में मोरल वैल्यूज बढ़ेंगी और बच्चा आपका एक अच्छा इंसान बनेगा.

Parenthood : बच्चों को होमवर्क कराना और समय से सुलाना, दोनों ही काम में पेरेंट्स को अच्छी स्ट्रगल करनी पड़ जाती है. ऐसे में कई बार मां बाप गुस्से और खीज में हाथ उठा देते हैं; उनपर जो की अच्छा तरीका नहीं है. पेरेंटिंग पेशेंस और सूझ बूझ से करने में ही भलाई है, क्योंकि आपका यह रवैया बच्चे को शारीरिक और मानसिक चोट पहुंचा सकता है. इसलिए आपका बच्चा सही समय पर सोता नहीं है तो इसके लिए यहां एक्सपर्ट्स के बताए कुछ सुझाव अपनाकर अपने बच्चे की स्लीपिंग साइकिल को बेहतर बना सकती हैं. हम यहां पर maonduty इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए 6 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना चीखे चिल्लाए अपने बच्चे को सुकून और शांति से सुला सकती हैं.

क्या आपके बच्चों को पड़ गई है रील्स और शार्ट्स देखने की लत, तो ऐसे छुड़ाएं इसका एडिक्शेन

बच्चे को सुलाने की टिप्स

पहला तरीका

सबस पहला काम आपको करना है, हर रोज 2 घंटे के लिए बच्चे को उसके मनपसंद आउटडोर गेम के लिए भेजना है. इससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छा होगा ही साथ ही शरीर थकेगी जिससे बच्चे को समय से नींद आ जाएगी. 

Advertisement
दूसरा तरीका

वहीं, बेड टाइम से 3 घंटे पहले डिनर करा दें. इससे बच्चे का डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छा होगा और नींद की क्वालिटी भी बेहतर होगी. 

Advertisement
तीसरा तरीका

इसके अलावा आप बेड टाइम पर बच्चों को कहानी सुनना बहुत पसंद होता है. ऐसे में आप बच्चों को मोरल स्टोरीज सुनाएं इससे बच्चे में मोरल वैल्यूज बढ़ेंगी और बच्चा आपका एक अच्छा इंसान बनेगा. साथ ही उसकी क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी. 

Advertisement
चौथा तरीका

बच्चा आपका अगर बड़ा है, तो उसे बायोग्राफी दीजिए पढ़ने के लिए, उसके रोल मॉडल की. यह भी बच्चे की इंटेलिजेंसी को बढ़ाने का काम करेगी. 

Advertisement
पांचवां तरीका

बच्चे को सुलाने से 2 घंटे पहले मोबाइल बिल्कुल नहीं दीजिए. क्योंकि यह उसकी स्लीपिंग साइकिल बिगाड़ सकती है. इसलिए बेड टाइम से पहले नो स्क्रीन. यह आपके और बच्चे दोनों पर लागू होता है. 

छठा तरीका

वहीं, लास्ट टिप है आप दिन में ही बच्चे को रात में कितने बजे सोना है टाइमिंग बता दीजिए. साथ ही उसको यह भी समझाइए की अगर वो समय से सोएगा तो उसे रिवार्ड मिलेगा.

अब से आप इन तरीकों को लगातार 21 दिन तक फॉलो करते हैं, तो आपके बच्चे को सुलाने के लिए डांट फटकार की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष पर किस दिन पड़ रहा है कौन सा श्राद्ध?

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article