पढ़ने से घबराता है आपका बच्चा तो यह तरीके आजमाकर देखें, कुछ ही दिनों में कहेगा 'मुझे पढ़ना है'

Child Study Tips : आपका बच्चा पढ़ने से जी चुराता है तो आप यह तरीका एक बार आजमाकर देखें, फिर देखिए कैसे मन लगता है पढ़ाई में उसका.

Advertisement
Read Time: 24 mins
Parenting Tips : हर समय बच्चे को पढ़ाने से बेहतर है कि आप उनके लिए एक टाइम टेबल बनाएं.

How To Develop Intrest In Studies: क्या आपका बच्चा (Child) भी पढ़ाई से जी चुराता है. आपकी लाख कोशिशों के बावजूद बच्चे का पढ़ाई (Studies) में मन नहीं लग रहा है तो परेशान होने या डांटने डपट ने की बजाए आप बच्चे के पढ़ाई के पैटर्न (Study Pattern) को बदल कर देख सकते हैं. पढ़ाई को अगर इंटरेस्टिंग (Intresting) तरीके से कराया जाए तो बच्चे का पढ़ाई में मन भी लगने लगेगा और उसके अंदर पढ़ने की हैबिट (Study Habit) भी डेवेलप होने लगेगी. अगर आप भी चाहते हैं कि बच्चा मजे से पढ़ाई करें तो इसके लिए बस आपको यह 7 आसान टिप्स (Easy Tips) आजमाने होंगे.

कोरियन हीरोइन जैसी निखरी स्किन पाना चाहती हैं आप, तो आज ही आजमाकर देख लीजिए ये 5 Korean Beauty हैक्स 

बच्चे की पढ़ाई को ऐसे बनाएं मजेदार (Make your child's studies fun like this)

नंबर गेम के पीछे ना भागे 
बच्चा पढ़ने के लिए बैठे तो आप नंबर को लेकर उसे फोर्स ना करें कि आपको 90% लेकर आना है या 99 परसेंट लेकर आना है. अगर आपका बच्चा रोजाना थोड़ी-थोड़ी देर भी पढ़ता है तो वो कुछ नया सीखता है, जिससे उसके दिमाग का विकास होता है.

Advertisement

टाइम टेबल के अनुरूप काम करें 
हर समय बच्चे को पढ़ाने से बेहतर है कि आप उनके लिए एक टाइम टेबल बनाएं, जिसमें उनके पढ़ाई से लेकर खेलने, खाने और टीवी देखने का टाइम भी फिक्स हो. जब बच्चा टाइम टेबल फॉलो करता है, तो उसमें एक डिसिप्लिन आता है.

Advertisement

एक पॉजीटिव सीखने का माहौल बनाएं
एक आरामदायक और अच्छी रोशनी वाली जगह बच्चों के पढ़ने के लिए बनाएं, जो टीवी, गेम या सोशल मीडिया जैसे चीजों से दूर हो. यहां कुछ मोटिवेशनल पोस्टर बच्चे को प्रोत्साहित करने के लिए लगाएं.

Advertisement

सीखने को मजेदार बनाएं
खेल, गतिविधियों और रियल लाइफ एक्सपेरिमेंट्स को अपने बच्चे की पढ़ाई में शामिल करें. उदाहरण के लिए, सीखने को इंटरैक्टिव बनाने के लिए आप फ्लैशकार्ड, पहेलियों या कुछ लर्निंग ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं.

Advertisement

उनकी पढ़ाई में रुचि दिखाएं
सवाल पूछकर, ध्यान से सुनकर और पॉजिटिव रिएक्शन देकर आपका बच्चा जो सीख रहा है, उसमें रुचि दिखाएं. उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करें और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित करें.

हाथ लगाते ही उंगलियों में टूटे बाल आने लगते हैं नजर, तो नारियल तेल में इन 2 चीजों को मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू 

रियल उदाहरणों का उपयोग करें
रियल लाइफ एग्जाम्पल का उपयोग करके अपने बच्चे को जो वे सीख रहे हैं उसे वास्तविक दुनिया से जोड़ने में मदद करें. 

बच्चों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करें
अपने बच्चे को सवाल पूछने, नए विचारों का पता लगाने और उनकी क्रिएटिविटी के लिए प्रोत्साहित करें. ये सीखने की ललक को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है जो उनको पढ़ाई में आगे बढ़ाएगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हाथ,पैरों से नाकाम अजमेर की नंदिनी ने मुंह से ब्रश पकड़ कर रंगों की दुनिया में बनाई खास जगह

Featured Video Of The Day
अमेरिका में NATO की बैठक के बीच प्रधानमंत्री मोदी के रूस पहुंचने के क्या हैं कूटनीतिक पैगाम?
Topics mentioned in this article