बेटी का करना है नामकरण तो राधा रानी के इन नामों में से चुन सकते हैं कोई एक, जानिए यहां

हम यहां पर राधा रानी से जुड़े कुछ नाम बताने जा रहे हैं, जिसमें से कोई एक नाम आप अपनी पसंद का चुनकर अपनी बेटी को दे सकते हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भक्तवत्सला – राधा को भक्तों के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम के कारण इस नाम से भी जाना जाता है.

Radha rani name for baby girls : क्या आप हाल ही में बेटी (beti ke lie religious name) के माता-पिता बने हैं और उसका नामकरण संस्कार (namkaran sanskar) करने जा रहे हैं? तो हम यहां पर राधा रानी (radha rani names) से जुड़े कुछ नाम बताने जा रहे हैं, जिसमें से कोई एक नाम आप अपनी पसंद का चुनकर अपनी बेटी को दे सकते हैं. यह नाम यूनिक और धार्मिक दोनों ही होंगे. तो आइए जानते हैं राधा रानी के प्यारे नाम...

Basant Panchami 2025: 2 या 3 फरवरी कब है बसंत पंचमी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और भोग रेसिपी

राधा रानी से जुड़े नाम - Names of radha rani

ऋद्धिका - राधा रानी से जुड़ा ये 3 अक्षर का नाम बहुत यूनिक है. यह नाम भी आप अपनी बेटी को दे सकते हैं. 

वृंदा - यह नाम भी आप अपनी बेटी को दे सकते हैं. इस नाम का अर्थ तुलसी है. राधा रानी को वृंदा के नाम से भी पुकारा जाता है.

 कनुप्रिया - यह नाम भी बेटी को दे सकते हैं. यह नाम भी बहुत यूनिक और प्यारा है.

बिनोदिनी - यह नाम भी आप अपनी बेटी को दे सकते हैं. इस नाम का अर्थ है सुंदर.

वृत्तिका - आप अपनी बेटी को धार्मिक नाम देना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. 

केशवी - यह नाम भी आप अपनी बेटी को दे सकते हैं. क्योंकि श्रीकृष्ण को केशव के नाम से पुकारा जाता है और उनसे जोड़कर राधा को केशवी.

सर्वेश्वरी – राधा को ‘सर्वेश्वरी' के रूप में पूजा जाता है, जिसका मतलब होता है सर्वशक्तिमान देवी.

भक्तवत्सला – राधा को भक्तों के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम के कारण इस नाम से भी जाना जाता है.

राधारानी – राधा के रानी होने का प्रतीक, जहां वे कृष्ण की प्रेमिका और सहायक देवी के रूप में मानी जाती हैं.

Advertisement

राधिका – राधा का प्रमुख नाम, जो प्रेम और भक्ति की देवी के रूप में उनकी महिमा को दर्शाता है.

माधवी – राधा को भगवान श्री कृष्ण की प्रियतम और प्रेमिका के रूप में इस नाम से भी पुकारा जाता है. 

माधुरी – राधा के सुंदर और मधुर व्यक्तित्व का संकेत देने वाला नाम. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nepal PM KP Oli Resigns: नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया | BREAKING
Topics mentioned in this article