Baby Boy Names: अपने नन्हे-मुन्ने को दीजिए श्रीकृष्ण के ये 6 नाम, इन नामों में छुपा है खूबसूरत अर्थ

Lord Krishna Names: आप भी भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना चाहते हैं, तो भगवान श्रीकृष्ण के कुछ यूनिक नाम और उनका अर्थ हम यहां बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Lord Krishna Names For Babies: बच्चे को दें श्रीकृष्ण के ये अनोखे नाम.

Baby Boy Names  इंसान के व्यवहार, पर्सनैलिटी और वजूद पर नाम का बड़ा असर पड़ता है. ऐसे में लोग चाहते हैं कि बच्चे का नाम ऐसा रखें कि वह उसकी पर्सनैलिटी का हिस्सा बने. इस तरह बहुत से लोग चाहते हैं कि भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखें ताकि उसके अंदर पॉजिटिविटी हो और अच्छे गुण आएं. आप भी भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना चाहते हैं, तो भगवान श्रीकृष्ण (Lord krishna) के कुछ यूनिक नाम और उनके अर्थ हम यहां बता रहे हैं.

एस्ट्रोलॉजर आयुषी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण  के 6 यूनिक नामों (Unique Names) के बारे में बताया है. आइए जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण और भगवान विष्णु के ये 6 यूनिक नाम क्या हैं और इनका अर्थ क्या होता है.

भगवान श्रीकृष्ण के 6 यूनिक नाम और अर्थ 

  • अनाधीह- श्रीकृष्ण का एक नाम
  • जनव- रक्षा करने वाला
  • सोमेह- वो जो माफ कर देता है.
  • वृषा- इसका अर्थ है श्रीकृष्ण, गाय को भी वृषा कहते हैं.
  • कियेश- जो खुशी से भरा हो.
  • बृज- भगवान कृष्ण की जगह
भगवान श्रीकृष्ण के नाम से जुड़ा है ये विश्वास

माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण के नाम से बच्चे का नाम रखने से उसके अंदर दिव्य ऊर्जा आती है. श्रीकृष्ण की तरह वह न्याय करने वाला होता है. बच्चे के अंदर भगवान श्रीकृष्ण के गुण आते हैं और उसके व्यक्तित्व में भी वह ऊर्जा झलकती है. साथ ही, ये नाम सुनने में भी काफी यूनिक लगते हैं और लोगों को प्रभावित करते हैं.

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने
Topics mentioned in this article