Baby name : ईवान नाम भी आप अपने लाडले को दे सकते हैं. इसका अर्थ होता है भगवान का दिया हुआ तोहफा.
Baby Boy Name : माता-पिता बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है. लेकिन इसके साथ कई जिम्मेदारियां भी आती हैं जिसमें से एक होता है बच्चे को एक प्यारा सा नाम देने की. इसके लिए तो बाकायदा हिंदू धर्म में आयोजन किया जाता है. नामकरण होता है जिसमें नाते रिश्तेदारों को बुलाया जाता है. अगर आप भी पहली बार माता-पिता बने हैं वो भी बेबी ब्वॉय के तो यहां पर कुछ यूनिक नाम बताए जा रहे हैं जिसे आप अपने बच्चे को दे सकते हैं. ये सारे नाम भगवान सूर्य से जुड़े हुए हैं.
बेबी ब्वॉय के नाम
- पहला नाम है, चित्रथ जिनका तेज सूर्य की तरह होता है उन्हें चित्रथ कहते हैं. इसके अलावा आप मिहिर नाम भी दे सकते हैं ये नाम भी भगवान सूर्य का है. कवीर नाम भी आप रख सकती हैं. यह भी उनका नाम है.
- ईवान नाम भी आप अपने लाडले को दे सकते हैं. इसका अर्थ होता है भगवान का दिया हुआ तोहफा जिस पर ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. ईशान नाम भी आप दे सकते हैं. आपको बता दें भगवाव विष्णु, अग्नि, सूर्य, समृद्धि को भी ईवान कहते हैं.
- इनेश- एक शक्तिशाली राजा को इनेश कहा जाता है, जिसके पास सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हों. पार्थिक- मनमोहक, सुंदर और आकर्षक.पलकेश- ये नाम सब से हटकर है जिसका मतलब होता है बहुत ही सुखद अनुभूति देने वाला.
- पारव- किसी पर्व या त्यौहार को पारव कहते हैं. मानस- एक छोटा, प्यारा नाम जिसका मतलब होता है काफी समझदार और तेज. देवाशीष- भगवान के आशीर्वाद को देवाशीष भी कहा जाता है. देवों का आशीष, देवाशीष.
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump