Baba Venga's prediction : क्या है बाबा वेंगा की साल 2024 की डरावनी भविष्यवाणी, जानिए यहां

नेत्रहीन बल्गेरियाई रहस्यवादी बाबा वंगा ने 1996 में 85 वर्ष की आयु में अपनी मृत्यु से पहले 2024 के लिए अपनी भविष्यवाणियां साझा की थीं,  उनमें से कुछ सच हो रही हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
ऐसी ही और भविष्यवाणी बाबा वेंगा ने की थी जलवायु परिवर्तन को लेकर. 

Prediction 2024 :  साल 2024 के 6 महीने बीतने को हैं. दुनिया में पहले से ही काफी उथल-पुथल मची हुई है.ऐसे में नेत्रहीन बल्गेरियाई बाबा वंगा ने 1996 में अपनी मृत्यु से पहले 2024 के लिए कुछ भविष्यवाणियां साझा की थीं,  उनमें से कुछ सच साबित हो रही हैं. उन्होंने 2024 में गंभीर मौसम की घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की थी. बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2024 में धरती का तापमान चरम पर होगा जो कि सच साबित हो चुका है. इस साल देश के कई हिस्सों में तापमान 40 के पार गया. इन सब घटनाओं से बाबा वेंगा की बातें एक एक करके सच साबित हो रही हैं.

Advertisement

योगा एक्सपर्ट ने महिलाओं को रोज ये 4 आसन करने की कही बात, पीसीओएस से लेकर यूरिनरी इंफेक्शन में करेगा मदद

वैसे तो नेत्रहीन बल्गेरियाई रहस्यवादी बाबा वंगा की 1996 में 85 की उम्र में निधन हो गया था. इससे पहले उन्होंने बताया था कि साल 2024 में धरती पर मौसम में बड़ा परिवर्तन होगा. इस साल गर्मी ने जितना कहर बरपाया है उससे तो बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होती दिखाई दे रही है. इस साल हीटवेव का लेवल पहले से 67 प्रतिशत बढ़ गई है. ऐसा साइंस एडवांस में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है.

Advertisement

प्रकाशित रिसर्च में कहा गया है कि 1979 से 1983 तक ग्लोबल हीटवेव (global heat wave) आमतौर पर औसतन आठ दिनों तक चलती थीं, जबकि 2016 से 2020 तक यह अवधि 12 दिनों तक बढ़ गई. विश्व मौसम संगठन ने 2024 के एक और रिकॉर्ड गर्म वर्ष के रूप में दर्ज होने की संभावना जताई है.

Advertisement

आपको 1996 में 85 साल की उम्र में अपनी मृत्यु से पहले, बाबा वेंगा ने 9/11, चेरनोबिल त्रासदी और राजकुमारी डायना की मृत्यु सहित महत्वपूर्ण विश्व घटनाओं की भविष्यवाणी भी कर चुकीं थीं जो कि सच साबित हुई. 

Advertisement

इतनी ही नहीं बाबा वेंगा ने साल 2024 में साइबर अटैक, आर्थिक संकट, यूरोप में आतंकी हमले की आशंका, चिकित्सा के क्षेत्र में सफलता जैसी भविष्यवाणी भी कर चुकी हैं.

Advertisement

Expert Tips To Handle Stubborn Child | जिद्दी बच्चे को पेरेंट्स कैसे करें हैंडल ? | Parenting Tips

Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: Gautam Adai ने कुछ इस तरह की Team India की तारीफ: "लोहे के इरादे, अविश्वसनीय, अद्भुत..."
Topics mentioned in this article