क्या होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच! इस देश में भयावह भूकंप का मतलब है महाप्रलय, क्‍या भारत पर भी है खतरा?

Russia Earthquake News: जापान में 2011 में 9 तीव्रता वाला तेज भूकंप आया था. इससे एक भयंकर सुनामी आई थी. इससे पूरे 20 देशों को जान माल से नुकसान झेलना पड़ा था. लेकिन अब रूस में ये 8.8 तीव्रता का भूकंप कितनी तबाही लाएगा, चलिए जानते है इस लेख से.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Earthquake Death Toll: रूस में भूकंप ने मचाई तबाही.

Russia Earthquake News: रूस में एक भीषण भूकंप आया है. जिसे अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप माना जा रहा है. इसकी तेजी रिक्टर स्केल पर 8.7 से 8.8 के बीच में बताई जा रही है. यह भूकंप रूस के कमचटका प्रायद्वीप में आया है. जिसके बाद से अमेरिका से लेकर जापान तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है (russia earthquake japan tsunami warning). अलास्का और कमचटका में अमेरिका और रूस के परमाणु हथियारों का ठिकाने हैं.  जापान में फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को खाली किया गया है. अगर जापान में सुनामी आती है, तो इसका असर भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप पर भी पड़ सकता है. यह हालात प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की उस भविष्यवाणी (baba vanga predictions) की याद दिलाती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2025-2026 के दौरान धरती हिलेगी और भयानक  आपदाएं आएगी. बाढ़ और भूकंप जैसे विनाशकारी हालत की शुरुआत हो गई है. बाबा वेंगा ने न सिर्फ भूकंप बल्कि यूरोप में एक बड़े युद्ध की भी भविष्यवाणी की थी.

वजन घटाने का 6-6-6 वॉकिंग ट्रेंड युवाओं में क्‍यों हो रहा है वायरल? क्‍या सच में तेजी से घट जाएगा मोटापा!

दुनिया के सबसे बड़े भूकंप

भूकंप सबसे विनाशकारी आपदाओं में से एक है. 1960 में चिली के बायोबियो में 9.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें 1,655 लोगों की मौत हुई और करीब 20 लाख लोग बेघर हो गए थे. 1952 में रूस के कामचटका  में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसने हवाई में भारी तबाही मचाई थी. 2011 में जापान में 9.1 तीव्रता के भूकंप और सुनामी ने 15,000 से अधिक लोगों की जान ली थी.

Advertisement

भारत में अब तक का सबसे भीषण भूकंप 

भारत में 1950 में अरुणाचल प्रदेश में 8.6 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप से जमीन में गहरी दरारें पड़ीं और कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ. इसमें 780 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

भूकंप कैसे आता है | How Earthquake come 

धरती चार हिस्सों से बनी है. इनर कोर, आउटर कोर, मैंटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैंटल को मिलाकर लिथोस्फेयर बनती है, जो कई हिस्सों में बंटी होती है जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है. ये प्लेट्स लगातार हिलती रहती हैं. जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं या अपनी जगह ये हिलती हैं भूकंप आता है.

Advertisement

आखिर क्या है रिक्टर स्केल | What is Richter scale

भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का इसतेमाल किया जाता है. इसमें जैसे-जैसे नंबर बढ़ता है वैसे ही भूकंप की ताकत 10 गुना बढ़ जाती है. 

Advertisement

भूकंप क्यों आता है 

भूकंप आने का कारण टेक्टोनिक प्लेट्स में हलचल है. इसके साथ ही ज्वालामुखी विस्फोट, खनन गतिविधियां, परमाणु परीक्षण, और भूस्खलन भी भूकंप के कारण बन सकते हैं. कुछ भूकंप इनसानों की वजह से भी आते हैं.

                                                                                                                                     प्रस्तुति: इशिका शर्मा


 

Featured Video Of The Day
Adani Group का बड़ा अंतर्राष्ट्रीय कदम, Vietnam में Port से एनर्जी तक करेगा $10 Billion का निवेश