बाबा रामदेव से जानें बवासीर का रामबाण इलाज, चंद दिनों में मिल जाएगी राहत, बस करना होगा ये काम

बवासीर दो प्रकार की होती है आंतरिक बवासीर यह गूदों के अंदर होती है और इसमें कम दर्द होता है. वहीं, बाहरी बवासीर गुदों के बाहर होती हैं और उसमें दर्द और सूजन होती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बवासीर की सूजन को कम करने के लिए और इसके दर्द से बचने के लिए आप दर्द वाले हिस्से पर गुनगुना नारियल तेल लगा सकते हैं.

Baba Ramdev Remedy for Piles: बवासीर यानी कि पाइल्स  (Hemorrhoids) एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान के गुदों  (anus) और मलाशय (rectum) के पास नसों में सूजन आ जाती है और यहां मस्से बन जाते हैं, इससे दर्द खुजली और खून भी निकलने की समस्या होती है. आमतौर पर बवासीर दो प्रकार की होती है आंतरिक बवासीर यह गूदों के अंदर होती है और इसमें कम दर्द होता है. वहीं, बाहरी बवासीर गुदों के बाहर होती हैं और उसमें दर्द और सूजन होती है. दोनों ही बवासीर घातक हो सकती हैं, इससे बचने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव ने अचूक और रामबाण इलाज बताए हैं जिसकी मदद से आप बवासीर को काफी हद तक कम कर सकते हैं.

Kar Darshan Mantra : सुबह जगते ही हथेलियों को देखकर पढ़ें ये शक्तिशाली मंत्र, मिलेंगे कई फायदे


क्यों होती है बवासीर

सबसे पहले आपको बताते हैं कि बवासीर होती क्यों है? इसका सबसे बड़ा कारण है कब्ज यानी कि अगर आपको सुबह के समय पेट साफ करने में अधिक जोर लगाना पड़ता है, तो इससे कब्ज होता है और आगे जाकर बवासीर होने की समस्या हो सकती है. इसके अलावा लगातार दस्त बने रहने से ऑफिस या घर में घंटों तक बैठने की वजह से प्रेगनेंसी के दौरान पेट पर दबाव पड़ने की वजह से भी बवासीर हो सकती है. इतना ही नहीं जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है, उससे भी नसों पर दबाव पड़ता है. कम फाइबर युक्त खाना खाने से और शरीर में पानी की कमी होने से भी बवासीर होने के चांसेस ज्यादा होते हैं.

बवासीर होने के लक्षण

बवासीर होने का सबसे आम लक्षण यह है कि मल त्यागने के दौरान या बाद में खून आना. इसमें एनल में लगातार दर्द और जलन बनी रहती है, खुजली होती, सूजन होती है और गुदों के आसपास गांठ या बड़े-बड़े मस्से बन जाते हैं.

बाबा रामदेव का रामबाण नुस्खा

Advertisement

बवासीर से बचने के लिए बाबा रामदेव ने कुछ रामबाण नुस्खे बताए हैं, इसके लिए उन्होंने बताया कि सबसे पहले सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस से शुरुआत करें. इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है और यह सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है.

दिन के समय एक कप दूध में आधा नींबू का रस निचोड़ लें और इसे 3 से 7 दिन तक लगातार दोपहर के समय पिएं, इससे बवासीर को कम करने में मदद मिलती है.

Advertisement

बाबा रामदेव के अनुसार बवासीर को कम करने के लिए रात में सोने से पहले गुनगुने पानी में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण डालकर इसका सेवन करने से भी बवासीर को काफी हद तक कम किया जा सकता है.,इसके अलावा अरंडी के तेल को गुनगुने दूध के साथ सुबह या रात के टाइम लेने से भी बवासीर और कब्ज से राहत मिलती है.

जीवन शैली में करें बदलाव

Advertisement

बवासीर की समस्या को कम करने के लिए आपकी लाइफस्टाइल भी बैलेंस होना जरूरी है, बाबा रामदेव के अनुसार शलभासन करने से बवासीर की सूजन को ठीक करने में मदद मिलती है. इसके अलावा पवनमुक्तासन और मलासन भी बवासीर को कम करने में मदद करता है. अगर आप सिटिंग जॉब करते हैं, तो हर घंटे उठकर थोड़ा सा टहलना चाहिए, बहुत ज्यादा समय तक मल को रोक कर नहीं रखना चाहिए.

बवासीर से बचने के अन्य उपाय

Advertisement

बवासीर की सूजन को कम करने के लिए और इसके दर्द से बचने के लिए आप दर्द वाले हिस्से पर गुनगुना नारियल तेल लगा सकते हैं. इसके अलावा अपनी डाइट में फाइबर युक्त चीजें जैसे- पपीता, सेब, नाशपाती, पालक, लौकी, ब्रोकली, ओट्स, जौ जैसी चीजों का सेवन करें. दिन में कम से कम 10 गिलास पानी जरूर पिएं और बहुत ज्यादा मसालेदार और तला-भुना खाना ना खाएं. कब्ज को दूर करने के लिए ईसबगोल की भूसी का सेवन आप कर सकते हैं या हरड़ और बहेड़ा का सेवन करने से भी कब्ज से राहत मिल सकती है. हालांकि, ध्यान रखें कि जब बवासीर से ज्यादा मात्रा में खून आए और असहनीय दर्द हो तो घरेलू उपाय न करते हुए डॉक्टर से परामर्श लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Meta ने Mark Zuckerberg के बयान पर भारत के मंत्री Ashwini Vaishnav से मांगी माफी
Topics mentioned in this article