बात अगर लंबे और चमकदार बालों की करें तो ये हर महिला की चाहत होती है. बालों को लम्बा बनाने और उसकी देखभाल करना बहुत मेहनत का काम है. बालों की समस्याएं बहुत ही आम बात है और कई डीआईवाई और होममेड हेयर पैक के इस्तेमाल के बावजूद, हमे मनचाहा परिणाम नहीं मिलता है. ऐसे में बालों पर किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में अच्छे से पढ़ लें. पैराबेन्स, सल्फेट आदि जैसे रसायन बालों को डैमेज कर सकते हैं और बालों के झड़ने का कारण भी बन जाते हैं. बदलते मौसम के साथ, बदलती लाइफस्टाइल का असर हमारे बालों पर भी पड़ता है, जिससे बालों की चमक कम हो जाती है और बाल बहुत ही कम उम्र में सफेद हो जाते हैं. ऐसे में हमेशा केमिकल फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें. हम आपको कुछ शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप एक लंबे और चमकदार बाल पा सकती हैं.
आपके लिए Swirlster Picks पैराबेन्स फ्री शैंपू लेकर आया है
हानिकारक रसायन के साथ शैंपू कैसे बालों को नुकसान पहुंचाता है?
आज के समय में बदलती लाइफस्टाइल के साथ, हमें बालों पर ध्यान देने का समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में हम बालों की देखभाल के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जो हमारे बालों के लिए हानिकारक साबित होता है. ये प्रोडक्ट हमारे बालों को डैमेज करते हैं. इनमें कई केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. इन प्रोडक्ट्स से न केवल बाल झड़ते हैं, बल्कि बालों की गुणवत्ता भी ख़राब हो जाती है और त्वचा में जलन और स्कैल्प की समस्या भी हो जाती है. उनके सिंथेटिक सुगंध और उनमें पाए जाने वाले पैराबेन्स और सल्फेट्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं.
शैम्पू में पाए जाने वाले कौन से हानिकारक रसायन से बचना चाहिए
शैम्पू चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उस प्रोडक्ट में पैराबेन, सल्फेट्स, पॉलीइथिलीन ग्लाइकोल आदि जैसे केमिकल ना हों. पैराबेन प्रोडक्ट लाइफ को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये स्किन के लिए बहुत हानिकारक होता है. इसके अधिक इस्तेमाल से कैंसर जैसी बिमारी भी हो सकती है. ये आपके सर से गंदगी को हटाता है, लेकिन साथ ही, ये बालों में जलन पैदा करता है जिससे बाल झड़ते हैं.
अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए क्लिक करें NDTV Shopping.
Disclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.