गेहूं के आटे में इस 1 चीज को मिक्स करके लगाइए फेस पर, बढ़ जाएगी चेहरे की शाइन हल्के पड़ेंगे पिंपल्स के दाग धब्बे

आटा स्किन सेल्स को दोबारा जीवित करने में मदद करता है, जिससे दाग-धब्बे हटाने में मदद मिलती है. आप आटा फेस पैक को ज्यादा फायदेमंद बनाने चाहते हैं, तो इसमें यह खास पाउडर मिक्स कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आप आटा फेस पैक को और फायदेमंद बनाने चाहते हैं तो इसमें नीम पाउडर को मिक्स कर सकते हैं.

Wheat face pack : गेहूं की रोटी आपके शरीर को एनर्जेटिक रखने का काम करती है, जबकि इससे बना फेस पैक (Face pack) आपकी खूबसूरती को निखारता है. यह स्किन से जुड़ी कई समस्याओं (skin problems) से निजात दिला सकता है, जैसे- एक्ने, पिंपल, टैनिंग और अतिरिक्त ऑयल की परेशानी. दरअसल, आटा स्किन के सेल्स को दोबारा जीवित करने में मदद करता है, जिससे दाग-धब्बे (acne pimple home remedy) हटाने में मदद मिलती है. आप आटा फेस पैक को ज्यादा फायदेमंद बनाने चाहते हैं, तो इसमें नीम पाउडर (neem powder) को मिक्स कर सकते हैं. इन दोनों का मिश्रण आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देगा. ऐसे में आइए जानते हैं नीम और आटा का फेस पैक (atta face pack) कैसे तैयार करें. 

गेहूं के आटे और नीम का फेस पैक बनाने का तरीका - How to make wheat flour and neem face pack

सामग्री:  इसे बनाने के लिए आपको 1 से 2 चम्मच गेहूं का आटा (Wheat flour), 01 चम्मच नीम पाउडर (Neem Powder) , 01 चम्मच गुलाब जल (Gulab jal), पानी या दूध चाहिए.

बनाने की विधि

सबसे पहले आप एक कटोरी में गेहूं का आटा और नीम पाउडर डालिए. फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करिए फिर हल्के हाथों से मसाज दीजिए. अब 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. जब अच्छे से सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा साफ कररे एक फेस क्रीम अप्लाई कर लीजिए. 

Advertisement

आटा और नीम फेल पैक के फायदे - Benefits of Atta and Neem Fail Pack

  • इस फेस पैक को लगाने से एक्ने (Acne) और पिंपल (pimple) की परेशानी कम होगी. 
  • चेहरे से एक्सट्रा ऑयल भी कम होगा.
  • इससे डेड स्किन सेल्स भी बाहर आ जाएगी. 
  • चेहरे को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए आप इसे रात में भी अप्लाई कर सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: परीक्षा पीछे, PK-Pappu-Politics आगे! | Muqabla | NDTV India