ऑस्कर 2022 में ज़ैंडेया ने अपने स्टनिंग मेकअप लुक से बिखेरा जलवा

ऑस्कर 2022 में ज़ैंडेया का मेकअप स्टाइल काफी चर्चा में रहा. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने अपने मेकअप के लिए किसी मेकअप आर्टिस्ट को हायर नहीं किया बल्कि खुद ही अपना मेकअप किया. तो अगर ज़ैंडेया अपना मेकअप खुद कर सकती हैं, तो आप क्यों नहीं?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑस्कर 2022 के रेड कार्पेट पर ज़ैंडेया का जलवा (फोटो: AFP)

सिर्फ 25 साल की उम्र में ज़ैंडेया ने हॉलीवुड में वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसे हासिल करने में लोगों को कई साल लग जाते हैं. ज़ैंडेया एक पावर-पैक हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. डिज़्नी स्टार से लेकर मार्वल की फिल्मों में उन्होंने कई दमदार किरदार निभाए हैं. वहीं ज़ैंडेया का ऑस्कर 2022 रेड कार्पेट लुक काफी चर्चा में हैं. ज़ैंडेया ने इस इवेंट के लिए वैलेंटिनो हाउते कॉउचर की व्हाइट बटन-डाउन क्रॉप्ड कॉलर शर्ट पहनी है, जिसके साथ उन्होंने अट्रैक्टिव सिल्वर सेक्विन स्कर्ट कैरी की है. ज़ैंडेया ने अपने इस लुक को डायमंड नेकलेस और ब्रेसलेट के साथ कम्पलीट किया है. मिनिमल मेकअप उनके इस लुक में चार-चांद लगा रहा है. 

ऑस्कर 2022 में ज़ैंडेया
फोटो: AFP

ऑस्कर 2022 में ज़ैंडेया के मेकअप लुक ने सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने बालों को जहां अपडू स्टाइल दिया, वहीं स्किन पर ग्लो के लिए उन्होंने चीक्स पर लाइट ब्लश लगाकार, सिल्वर आई मेकअप के साथ लिप्स को न्यूड शेड ग्लॉसी टच दिया है. ज़ैंडेया ने अपने ऑस्कर मेकअप लुक के लिए किसी मेकअप आर्टिस्ट को हायर करने की बजाय खुद ही मेकअप करना ज्यादा पसंद किया. इंस्टाग्राम पर अपने लुक की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हर अब और तब में मैं अपनी बीट खुद चुनती हूं". अगर ज़ैंडेया ऑस्कर 2022 के लिए अपना मेकअप खुद कर सकती हैं, तो आपको भी अब अपने अगले फंक्शन के लिए मेकअप आर्टिस्ट को हायर करने के पहले दो बार सोचना चाहिए. 

ऑस्कर 2022 में ज़ैंडेया
फोटो: AFP

वैनिटी फेयर ऑस्कर 2022 आफ्टर पार्टी में शामिल होने के लिए, ज़ैंडेया ने ब्लैक कलर का पैंटसूट चुना. जिसे उन्होंने बरगंडी शर्ट, ब्लैक टाई और प्रिंटेड पॉकेट स्क्वायर के साथ जोड़ा. लैंकोम ग्लोबल ब्रांड की एंबेसडर ने नाइट पार्टी के लिए अपने मेकअप को कमाल का टच दिया है. उन्होंने ब्लैक और सिल्वर स्मोकी आई के साथ-साथ अपने बालों को पीछे की ओर टाई किया हुआ है. 

Advertisement

ऑस्कर 2022 आफ्टर पार्टी में ज़ैंडेया
फोटो: AFP

इस लुक को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "और फिर मैंने नजरें फेर लीं". रेड कार्पेट के लिए उनके ये दोनों ही लुक कमाल के हैं. 

Advertisement

ऑस्कर 2022 आफ्टर पार्टी में ज़ैंडेया
फोटो: AFP

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill पर चर्चा में triple talaq का Ravi Shankar Prasad ने क्यों किया जिक्र?
Topics mentioned in this article