Aprajita plant care tips : अंग्रेजी में क्लिटोरिया टर्नेटिया कहा जाने वाला अपराजिता के फूल भारत में विशेष रूप से पूजा पाठ में इस्तेमाल किए जाते हैं. यह एक प्रोटीन युक्त पौधा है जिसे कम लागत पर उगाया जा सकता है. यह पौधा गर्मी के महीनों में तेजी से बढ़ता है और 19-28 डिग्री सेल्सियस मौसम में बेहतर जीवित रहता है, जहां वार्षिक वर्षा 700 मिमी से 1500 मिमी तक होती है. आज हम इस आर्टिकल में इस पौधे की कैसे देखभाल करने चाहिए जिससे बगिया इस फूले से गुलजार हो जाए तो आइए जानते हैं. आंख की रोशनी हो रही है कमजोर, तो रोज चबाइए यह बीज, बाज जैसी तेज होगी नजर
कैसे करें अपराजिता प्लांट की केयर
- आप चाहते हैं कि अपराजिता के पौधे में ढेर सारे फूल लगे रहे तो फिर आप किचन से हल्दी लीजिए फिर उसे पौधे की जड़ो में छिड़क दीजिए.
- वहीं, आप पौधे की समय-समय पर अच्छे से गुड़ाई और छंटाई करेंगे तो इससे भी फूल अच्छे से खिलते हैं और पौधे की भी सेहत अच्छी रहती है. वहीं, आप पौधे में जो पत्तियां और फूल सूख गए हैं उन्हें तुरंत हटा दीजिए.
अपराजिता फूल के हेल्थ बेनेफिट्स
- आप इस फूल की चाय बनाकर भी पी सकते हैं. यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है. इससे तेजी से वजन घटता है. कोलेस्ट्रोल कम करने में भी यह चाय बहुत मदद करती है. यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर करती है. रेगुलर पीरियड जिनके नहीं है उनके लिए भी यह चाय बहुत लाभकारी है.
- एंटी एजिंग (anti ageing) के लिए भी यह चाय बहुत कारगर होती है. इसको पीने से झुर्रियां और फाइन लाइन कम होती हैं. इससे आपके फेस पर चमक भी आती है. तो अब से आप इस चाय को पीकर अपनी सेहत को बूस्ट करिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.