Mehandi Benefits : महीने में 2 बार लगाएं मेहंदी बालों में, मिलेंगे कौन से 4 फायदे, जानिए यहां

Henna benefits for hair : मेहंदी, यह ना सिर्फ आपके हथेलियों को सुंदर बनाती हैं, बल्कि बालों को आकर्षक और चमकदार बनाने का भी काम करती हैं. ऐसे में आप हफ्ते में 2 बार मेहंदी अपने बालों में लगाती हैं तो 4 बड़े फायदे मिलने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Mehandi Benefits : बाल की सुंदरता बहुत मायने रखती है. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी होती है. बालों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या उपाय करते हैं. जिसमें से एक है मेहंदी, यह ना सिर्फ आपके हथेलियों को सुंदर बनाती हैं, बल्कि बालों को आकर्षक और चमकदार बनाने का भी काम करती हैं. ऐसे में आप हफ्ते में 2 बार मेहंदी अपने बालों में लगाती हैं तो आपको 4 बड़े फायदे (Henna benefits for hair) मिलने वाले हैं, जो इस लेख में बताए गए हैं. तो देर किस बात की चलिए जानते हैं.

बालों में मेहंदी लगाने के फायदे

डैंड्रफ करे कम

डैंड्रफ (dandruff) से राहत पाने के आपको एक छोटे बर्तन में मेहंदी को हल्के आंच पर पकाएं फिर गैस से उतारें और उसमें बादाम तेल मिक्स कर दें. कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद इसे लगा लें और फिर धुलें. देखिएगा कैसे आपके सिर से सफेद बाल गायब होते हैं. वहीं ये मिक्सचर लगाने से बाल काले और मजबूत भी बनते हैं. 

सफेद बाल से दे छुटकारा

अगर आप सफेद बालों से छुटकारा पाना के लिए उसे तोड़ देती हैं तो वह कम होने की बजाय और बढ़ने लग जाएंगे. ऐसे में आप मेहंदी हेयर मास्क लगाना शुरू कर दें यह आपके हेयर को नेचुरल रंग वापस देने में मदद करेगी.

Advertisement

बाल होंगे मुलायम

इसको अगर हफ्ते में दो बार लगाते हैं तो बालों में सॉफ्टनेस और शाइन बनी रहेगी. साथ ही आपके बाले मजबूत और घने भी बनेंगे. इसे नेचुरल कंडीशनर के नाम से भी जाना जाता है. यह ऑयली स्कैल्प से भी छुटकारा दिलाते हैं.

Advertisement

बालों का झड़ना करे कम

टूटते झड़ते बालों से अगर आप परेशान हैं तो इसका इस्तेमाल जितना जल्दी है शुरू कर दीजिए. यह सबसे बेस्ट हेयर मास्क हैं हेयर ग्रोथ अच्छी करने के लिए. आप अगर महीने में दो बार कर लें तो फर्क धीरे-धीरे नजर आने लग जाएगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
US Election 2024: शुरुआती रुझानों में Donald Trump आगे, Kamala Harris दे रहीं टक्कर, कहां से कौन आगे
Topics mentioned in this article