Apple ने यूजर्स को दी चेतावनी : चार्ज में लगे फोन के पास न सोएं, हो सकता है खतरनाक

फोन को पास रख कर सोने वाले लोगों के लिए iPhone निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही में चेतावनी संदेश जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Phone charge tips : फोन को वेल वेंटीलिडेट प्लेस पर ही चार्ज करना चाहिए.

iPhone Mobile Charging Warning From Apple: सोते समय स्मार्ट फोन को अपने पास रखने की आदत खतरनाक साबित हो सकती है. इस बारे में अब तक कई स्टडीज और रिर्पोट्स आ चुकी हैं. इन रिर्पोट्स के अनुसार सोते समय स्मार्ट फोन को पास रखना हेल्थ के लिए खतरे की घंटी है. फोन को पास रख कर सोने वाले लोगों (खासकर तब जब फोन चॉर्जिंग मोड में हो) के लिए iPhone निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही में चेतावनी संदेश जारी किया है. इस चेतावनी को Apple के ऑनलाइन यूजर गाइड में भी शामिल किया गया है.

आंखों से चश्मा हटाने का रामबाण इलाज, इन 3 बीजों का पाउडर एक गिलास दूध के साथ रोज खाएं

Apple कंपनी की यूजर्स को वार्निंग 

इस चेतावनी में कंपनी ने फोन को चार्ज करने के संबंध में कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं, इनमें बताया गया है कि फोन को वेल वेंटीलिडेट प्लेस पर ही चार्ज करना चाहिए, फोन को एकदम फ्लैट जगह जैसे टेबल पर रखकर चार्ज करना चाहिए. चार्ज करते समय फोन को कभी भी ब्लैंकेट, पिलो या अपनी बॉडी पर बिलकुल नहीं रखना चाहिए. मैसेज में बताया गया है कि iPhone चार्जिंग के दौरान हीट जनरेट करते हैं. अगर ये हीट आसानी से बाहर नहीं निकल पाती है तो खतरा पैदा हो सकता है. गंभीर मामलों में आग लगने का खतरा हो सकता है. ऐसे में अगर आपने फोन को तकिए के नीचे रखकर चार्ज कर रहे होंगे तो स्थिति खतरनाक हो सकती है.  

कंपनी ने अपने संदेश में ये कहा

चार्ज वायर से जुड़े किसी डिवाइस, पॉवर एडॉप्टर, या वायरलेस चार्जर पर कभी भी नहीं सोना चाहिए. उन्हें कंबल, तकिए या अपनी बॉडी के नीचे कभी नहीं रखें. चार्जिंग के दौरान अपने iPhone, पॉवर एडॉप्टर और किसी भी वॉयरलेस चार्जर को एक अच्छे एयर वेंटीलेटेड स्थान पर रखें. इसके साथ ही कंपनी ने डैमेज केबल या चार्जर का उपयोग नहीं करने और नमी वाली जगह पर फोन को चार्ज नहीं करने की भी सलाह दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News