कोमो बीच पर पेस्टल ब्लू स्विमसूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं अनुष्का सेन

इन आइब्रो जेल को अपनी ब्यूटी किट में अभी शामिल करें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अनुष्का सेन का स्टनिंग बीच लुक (फोटो: Anushka Sen)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीच पर अनुष्का सेन का ग्लैमरस अवतार
वह एक पेस्टल ब्लू कलर का बिकनी सेट पहने हुए नज़र आईं
सनग्लासेस के साथ उन्होंने इस लुक को ओर भी स्टाइलिश बना दिया

अनुष्का सेन अपनी बेहतरीन जिंदगी जी रही हैं. दूसरे बॉलीवुड सितारों की तरह, अनुष्का भी गर्मी की धूप में अपना समय बिताने के लिए यूरोप रवाना हो गई हैं. यूरोप में उन्होंने अपने बीच डे को सबसे अच्छे आउटफिट्स के साथ एंजॉय किया. फेमस लेक कोमो के रेतीले बीच पर अनुष्का सेन बीच पर सन शाइन डे का मज़ा लेती नज़र आ रही हैं. नीले आसमान और हरे पहाड़ों के बीच उन्हें पेस्टल ब्लू कलर के बिकनी सेट में देखा गया. उन्होंने टाई-बैक बिकनी के साथ मैचिंग बॉटम्स को चुना था. व्हाइट फ्रेम सनग्लासेस और हाथ में ब्रेसलेट के साथ उन्होंने एक्सेसरीज़ को लाइट रखा था. उन्होंने बालों को सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल दिया था. अनुष्का सेन का ये शानदार बीच डे लुक काफी शानदार लग रहा था. 

अनुष्का का अगला स्टॉप मिलान में डुओमो डि मिलानो था. छुट्टी के दिन धूप में घूमने के लिए उन्होंने एक व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और डेनिम आउटफिट चुना था. इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लू बैग कैरी किया था. वह इस ऑउटफिट में काफी अमेजिंग लग रही थीं.

Advertisement
Advertisement

अनुष्का ने मिलान में अपना डे काफी फैशनेबल तरीके से बिताया. उन्होंने एक स्ट्रीप्ड स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहना था, जिस पर एक फन मिड्रिफ़ फ्लॉसिंग पैटर्न था. इसके साथ उन्होंने एक स्लिंग बैग कैरी किया था, जो उनके सनग्लासेस और स्नीकर्स के साथ बेहद जच रहा था. वह इस ऑउटफिट में भी काफी ब्यूटिफुल लग रही थीं.

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'
Topics mentioned in this article