शार्क टैंक इंडिया के Anupam Mittal को आया था पैनिक अटैक, इस टिप्स की मदद से खुद को उबारा

अनुपम मित्तल ने बताया कि पैनिक अटैक उन्हें 25 साल पहले अमेरिका में हुआ था. उन्होंने अपनी नौकरी खो दी थी जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था, जिससे वह काफी टूट चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अगर आप ऐसी किसी मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं तो कृपया थेरेपिस्ट की मदद लें. इसमें कोई शर्म की बात नहीं है

Panic Attack cause : शादी.कॉम के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में अपने एंग्जाइटी, डिप्रेशन और पैनिक अटैक के बारे में बात की. अनुपम ने बताया कि उन्हें 20 साल की उम्र में पैनिक अटैक आया था. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि जब वह अपने कैरियर के बुरे दौर में थे तो उन्होंने अपने आपको बेकार और फेलियर मानना शुरू कर दिया था. यह पैनिक अटैक उन्हें 25 साल पहले अमेरिका में हुआ था. उन्होंने अपनी नौकरी खो दी थी जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था, जिससे वह काफी टूट चुके थे. तेजी से वजन कम करने को लेकर ICMR ने कही बड़ी बात, हफ्ते में इतना वजन कम करना ही सेहत के लिए अच्छा

पैनिक अटैक है डरावना

शार्क टैंक इंडिया जज ने कहा, "पैनिक अटैक सबसे डरावनी चीज है जिसे मैंने अनुभव किया है. आपको ऐसा लगता है जैसे पृथ्वी आपको खा जाएगी, दीवारें आपको कुचल देंगी, आपको सांस लेने में परेशानी होती है. बाहर से, आप शांत दिखते हैं, लेकिन अंदर, एक ज्वालामुखी फूट रहा है. उस पल में, अगर कोई आपसे कहे कि आप खुद को गोली मार लें, तो शायद यह बहुत डरावना होगा."

खुद को असहाय, असफल और महसूस करते हैं

इंटरप्रेन्योर ने कहा कि पैनिक अटैक जैसी डरावनी चीज से उबरने के लिए अपने दोस्त से बात की, कई किताबें पढ़ीं. हालांकि, 2008 में मंदी के बाद उन्हें और भी बुरा झटका लगा, जिससे उबरने में उन्हें कई साल लग गए. मित्तल ने कहा कि उन्हें 2008 में एक और पैनिक अटैक का सामना करना पड़ा था. इस दौरान मैं खुद को असहाय, असफल और बेकार महसूस करता था."

Advertisement

अनुपम मित्तल ने कहा कि उन्होंने 2012 में एक थेरेपी लिया था और अब भी ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "पढ़ने और थेरेपिस्ट से बात करने के बाद, मुझे समझ आया कि हर किसी की मानसिक स्थिति अलग-अलग होती है. यह सामान्य है. कोई समस्या नहीं है.

Advertisement
किताबें पढ़ें और थेरेपिस्ट की मदद लें

शार्क टैंक जज ने कहा कि इससे उबरने के लिए किताबें पढ़नी चाहिए, खुद को शिक्षित करना चाहिए और अपने मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अपने साथियों से बात करनी चाहिए. उन्होंने शो में कहा, "अगर आप ऐसी किसी मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं, तो कृपया थेरेपिस्ट की मदद लें. इसमें कोई शर्म की बात नहीं है."

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article