Anti valentine week 2025 : प्यार में पड़े लोगों के लिए वैलेंटाइन वीक बहुत खास होता है. इस दौरान माहौल में रोमांस और प्यार घुला होता है. मॉल और बाजार प्यार के इजहार वाले आकर्षक सामानों से भरा होता है. सब अपने-अपने तरीके से अपने लव्ड वन से इजहार-ए-इश्क करते हैं. लेकिन फरवरी का महीना सिर्फ रोमैंटिक कपल्स के लिए नहीं, बल्कि सिंगल्स और ब्रेकअप के दर्द से गुजर रहे लोगों के लिए भी खास होता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एंटी-वैलेंटाइन वीक की. यह उन लोगों के लिए है, जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है या फिर प्यार में विश्वास नहीं रखते हैं... तो आइए जानते हैं एंटी वैलेंटाइन वीक में किस दिन क्या होता है...
आयुर्वेद में आंवले को माना जाता है अमृत, इन बीमारियों में पहुंचा सकता है बड़ा फायदा
15 से 21 फरवरी प्यार के ओवरडोज को डिटॉक्स करने का मौका देता है.
एंटी-वेलेंटाइन वीक 2025 कैलेंडर - Anti-Valentine Week 2025 Calendar
15 फरवरी – स्लैप डे (Slap Day)
16 फरवरी – किक डे (Kick Day)
17 फरवरी – परफ्यूम डे (Perfume Day)
18 फरवरी – फ्लर्ट डे (Flirt Day)
19 फरवरी – कन्फेशन डे (Confession Day)
20 फरवरी – मिसिंग डे (Missing Day)
21 फरवरी – ब्रेकअप डे (Breakup Day)
अगर आपको इस दिन किसी ने धोखा दे दिया है या किसी रिश्ते में कड़वाहट झेल रहे हैं, तो यह मौका होता है जिसमें आप किसी से अपनी भड़ास निकाल सकते हैं. इस दिन आप आप उस शख्स को मैटाफोरिकल थप्पड़ मार सकते हैं. इससे आपके अंदर की कड़वाहट निकल जाती है और आप अच्छा महसूस करते हैं.
किक डे के दिन आप अपनी सभी बुरी यादों को लात मार सकते हैं. इस दिन आप अपने आपने जीवन से टॉक्सिक लोगों और बुरी यादों को निकालकर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.
अपने जीवन से टॉक्सिक लोग और यादों को लात मारने के बाद आती है बारी खुद को खुश करने की. इस दिन आप खुद को फ्रेश स्टार्ट देने के लिए परफ्यूम से खुद को तरोताजा कर सकते हैं. परफ्यूम डे पर आप खुद से प्यार करने का वादा कर सकते हैं.
प्यार में धोखा खाने के बाद आप इस दिन सबकुछ भुलाकर लोगों से हेल्दी फ्लर्ट कर सकते हैं. यह आपको अंदर से अच्छा फील कराएगा. इससे आप सोशल लाइफ को अच्छे से एंजॉय कर सकते हैं.
कंफेशन डे वह दिन है जब आप अपनी दिल की बात किसी से कह सकते हैं. आप इस दिन उस व्यक्ति से प्यार का इजहार कर सकते हैं जिसे आप लंबे समय से अपने दिल में रखे हुए हैं. साथ ही इस दिन आप किसी से माफी भी मांग सकते हैं अगर आपसे कोई गलती हो गई है .
20 फरवरी मिसिंग डे (Missing Day)
मिसिंग डे पर आप उन लोगों को याद कर सकते हैं जिनसे आप लंबे समय से नहीं मिले हैं या फिर बात नहीं किया. यह आपका प्यार हो सकता है या फिर दोस्त और घर परिवार के लोग. आप इस दिन उनसे अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं.
21 फरवरी ब्रेकअप डे (Breakup Day)
अब आते हैं वैलेंटाइन के आखिरी दिन ब्रेकअप पर. इस दिन आप अगर किसी टॉक्सिक रिलेशन में हैं तो फिर खत्म कर सकते हैं. यह दिन पुरानी टॉक्सिक यादों को छोड़कर आगे बढ़ने के लिए होता है.