Fitkari face pack : चेहरे पर फिटकरी फेस पैक लगाने के क्या हैं फायदे

यह नुस्खा अप्लाई करने से त्वचा से जुड़ी समस्याओं का निजात मिल सकता है. आइए जानते हैं फिटकरी फेस पर अप्लाई करने का सही तरीका...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Beauty tips : फिटकरी त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मदद कर सकती है.

Anti ageing skin care tips : 25 से 30 की उम्र के बीच में अगर आपके चेहरे पर एजिंग साइन नजर आने लगी है, स्किन लूज हो गई है, तो फिर आपको महंगे-महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए आपको केमिकल प्रोडक्ट की बजाए घरेलू उपाय अपनाने की जरूरत है. इसके लिए आप फिटकरी अप्लाई कर सकते हैं. यह नुस्खा अप्लाई करने से त्वचा से जुड़ी समस्याओं का निजात मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं फिटकरी फेस पर अप्लाई करने का सही तरीका क्या है...

चेहरे पर एलोवेरा जेल और गुलाबजल कैसे करें अप्लाई, जानिए यहां

कैसे चेहरे पर फिटकरी अप्लाई करें - How to apply alum on face

आप एक फिटकरी का टुकड़ा लीजिए और उसे कूटकर पाउडर बना लीजिए. अब आप इसे तवे पर गरम कर लीजिए. जब फिटकरी तवे पर पानी छोड़ दे, तो इसे अच्छे से सूखा लीजिए .अब आप इसे दोबारा कूटकर पाउडर तैयार कर लीजिए.  

इसके बाद आप 1 बाउल में 2 छोटे चम्मच चावल का आटा लीजिए. अब आप आधा छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, आधी छोटी चम्मच कॉफी, आधा चम्मच गुलाब जल मिक्स कर लीजिए. अब आप इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई कर लीजिए. इसके बाद 15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दीजिए और फिर साफ पानी से चेहरे को क्लीन कर लीजिए. इसे आप सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं. 

Advertisement

फिटकरी चेहरे पर लगाने के फायदे - Benefits of applying alum on the face

  • फिटकरी त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मदद कर सकती है.
  • इसके अलावा दाग-धब्बों और डेड सेल्स हटाने में भी मदद कर सकती है.
  • वहीं, फिटकरी मुंहासों और दानों को कम करने में मदद असरदार हो सकती है.
  • यह त्वचा की लोच बढ़ाने में मदद कर सकती है.
  • त्वचा को अधिक चमकदार और जवान बनाने में मदद कर सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast: भारत में इतनी तनावपूर्ण क्यों हैं Exams…PM मोदी ने दिया जवाब | Pariksha Pe Charcha
Topics mentioned in this article