Anshula Kapoor के ट्रांसफॉर्मेशन से आप भी ले सकते हैं इंस्पिरेशन और शुरू कर सकते हैं अपनी भी Weight Loss जर्नी

Anshula Kapoor Transformation: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर का बदल गया है लुक और दिखने लगी हैं वे बेहद अलग. देखें Photos.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Anshula Kapoor: आपको भी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित कर देगी अंशुला की ट्रांसफॉर्मेशन.

Celebrity Fitness: एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर ने हाल ही में अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में साफ दिख रहा है कि अंशुला (Anshula Kapoor) ने पहले से कई ज्यादा वजन घटा लिया है और अब भी उनकी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी चल रही है. अंशुला ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि उनके लिए स्वस्थ होने का मतलब वे शीशे में खुद को जिस तरह देख रही हैं उससे कई ज्यादा है. उन्होंने ये भी बयां किया कि कितने डिसकम्फर्ट और सेल्फ डाउट के बाद वे यहां तक पहुंची हैं.


अंशुला के इस नए लुक पर उनके पिता बोनी कपूर (Bony Kapoor) ने भी उन्हें खूब सराहा है. अंशुला की इस फोटो को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने उन्हें अपनी सुपर जीनियस, फिट और खूबसूरत बेटी कहा. 

खूबसूरती का कोई पैमाना नहीं होता लेकिन खुद को फिट रखने की जरूरत समझ आने पर व्यक्ति को अपनी सेहत पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है. अंशुला ने भी इसी के चलते अपनी फिटनेस जर्नी शुरू की है. 

Advertisement

अंशुला अपने फिटनेस रूटीन या वर्कआउट को सभी से साझा नहीं करती हैं लेकिन उनकी तस्वीरों से उनकी ट्रांसफॉर्मेशन साफ देखी जा सकती है.

Advertisement

अंशुला इस बात का एक और अच्छा उदाहरण हैं कि अगर आप अपनी फिटनेस (Fitness) पर ध्यान देना चाहें तो कभी भी अपनी फिटनेस जर्नी (Fitness Journey) शुरू कर सकते हैं. शुरुआत में सबकुछ अलग और कठिन जरूर लगेगा लेकिन आखिर में रिजल्ट देखकर आपको खुशी ही महसूस होगी.

मिलिए धनंजय चौहान से, पंजाब यूनिवर्सिटी के पहले ट्रांसजेंडर स्टूडेंट

Featured Video Of The Day
America के Louisiana फैक्ट्री में ब्लास्ट, 1 मील का इलाका खाली | USA Explosion | Breaking News
Topics mentioned in this article