कम उम्र में ही आंखों की रोशनी हो गई है धुंधली, तो खाइए यह फल

अखरोट का नियमित सेवन आपकी आंखों की सेहत को बेहतर बना सकता है, लेकिन यह जरूरी है कि आप अन्य स्वस्थ आदतें भी अपनाएं, जैसे पर्याप्त नींद लेना, आंखों की सुरक्षा करना और बैलेंस डाइट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यह मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है. असल में अखरोट फाइबर भरपूर मात्रा में होती है.

How to boast eye sight : अगर आपकी आंखों की रोशनी धुंधली (blur vision) हो गई है, तो अखरोट खाना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो आंखों की सेहत के लिए लाभदायक होते हैं. यहां कुछ कारण हैं कि क्यों अखरोट आपकी आंखों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

एक्सपायर हो चुकी दवाईयों को फेकिए नहीं ऐसे करिए घर के कामों में यूज, कमाल के हैं हैक्स

1. ओमेगा-3 फैटी एसिड : इसमें ओमेगा-3 की उच्च मात्रा होती है, जो आंखों के लिए जरूरी है.  यह आपकी आई साइट को बेहतर करने में मदद करता है.

2. एंटीऑक्सीडेंट : वहीं, अखरोट में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आंखों को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करते हैं.

3. विटामिन ई: इसमें विटामिन ई भी होता है, जो आंखों की सेहत के लिए जरूरी है और मोतियाबिंद व उम्र से संबंधित आंखों से जुड़ी दिक्कतों को भी रोकने का काम करती है. 

4. ल्यूटिन और जैक्सैंथिन: ये पिगमेंट्स आंखों में पाए जाते हैं और धूप से होने वाले नुकसान से रक्षा करते हैं. 

कैसे खाएं (how to eat walnut): अब आते हैं खाने के तरीके पर, रोजाना 4-5 अखरोट का सेवन करें. आप इन्हें अकेले या  फिर सलाद, दही या ग्रेनोला में डालकर भी खा सकते हैं. हर तरीके से ये आपको लाभ पहुंचाने का काम करेगा. 

अखरोट का नियमित सेवन आपकी आंखों की सेहत को बेहतर बना सकता है, लेकिन यह जरूरी है कि आप अन्य स्वस्थ आदतें भी अपनाएं, जैसे पर्याप्त नींद लेना, आंखों की सुरक्षा करना और बैलेंस डाइट.

Advertisement

अखरोट के अन्य फायदे - Other benefits of akhrot

- यह मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है. असल में अखरोट फाइबर भरपूर मात्रा में होती है, यही कारण है कि ये पेट के लिए लाभकारी है. 

- वहीं, अखरोट खाने से आपको नींद अच्छी आती है. यह अवसाद और चिंता से दूर रखता है. इतना ही नहीं यह आपकी स्किन और हेयर के लिए भी बहुत हेल्दी है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने बंद किया हमले का अलर्ट जानें कैसे हैं ताजा हालात
Topics mentioned in this article