खेल-खेल में बच्चा बोलने लगेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, बस आज से ये 5 चीजें माता-पिता करें

Parenting tips : अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा फर्राटेदार अंग्रेजी बोले और लोगों के सामने कॉन्फिडेंस से अपनी बात रख सकें, तो आप खेल-खेल में उसे इस तरह से इंग्लिश बोलना सिखा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
English Speaking Tips : बस ये करें फिर बच्चा बोलेगा अंग्रेजी.

EngIish Speaking Skills: आज के जमाने में इंग्लिश (English) कितनी जरूरी है ये तो हम सभी जानते हैं. चाहे बच्चों की पढ़ाई हो या लोगों के सामने बातचीत ही क्यों ना करनी हो इंग्लिश एक ऐसी लैंग्वेज (Language) बन गई है जो भारत के अधिकांशों हिस्सों में भी बोली जाती है. ऐसे में बच्चे कॉन्फिडेंस (Confidence) से अंग्रेजी में बात कर सके और पढ़ाई में भी अच्छे नंबर ला सके, इसके लिए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे टिप्स जिससे आप अपने बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज आसानी से सिखा सकते हैं और इसके लिए किसी इंस्टीट्यूट भेजने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस तरह बच्चों को सिखाएं अंग्रेजी | english speaking in kids

मोटिवेट करना है जरूरी 


बच्चे जब भी कोई नई चीज सीखते हैं, तो उन्हें मोटिवेट करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. ऐसे में अगर आप घर पर ही बच्चों को इंग्लिश सिखाना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें मोटिवेट करें. 

स्टोरी बुक या इंग्लिश पेपर पढ़ने को दें 


इंग्लिश को इंप्रूव करने का सबसे बेहतर तरीका है जितनी ज्यादा आप रीडिंग करेंगे उतने ज्यादा शब्द आपको मिलेंगे. ऐसे में आप अपने बच्चों को मोटिवेट करें कि वो इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़े या उनके इंटरेस्ट को बढ़ाने के लिए आप उन्हें कोई स्टोरी बुक भी दे सकते हैं.

Advertisement
मूवी या टीवी शोज दिखाएं 


जी हां, स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ अगर बच्चों का इंग्लिश पढ़ने का मन नहीं करता, तो आप बच्चों के इंटरटेनमेंट के लिए उन्हें इंग्लिश मूवी कार्टून, यहां तक की इंग्लिश न्यूज चैनल भी दिखाएं, ऐसा करने से बच्चे फ्लूएंटली इंग्लिश बोलना और समझना सीखते हैं.

Advertisement
इंग्लिशगाने सुनाएं


कोई भी कविता हो या इंग्लिश गाने हो ये बच्चों की इंग्लिश फ्लुएंसी को बढ़ाने का काम करते हैं, क्योंकि बच्चे गाने दोहराते हैं और इससे वो इंग्लिश बोलना सीखते हैं. ऐसे में आप अपने बच्चों को इंग्लिश गाने और पोयम सुनने के लिए दें.

Advertisement
इंग्लिश में बात करना शुरू करें 


जिस तरह से हम हिंदी में बात करते हैं तो बच्चा ऑटोमेटेकली हिंदी भाषा समझने और बोलने लगता है. इसी तरह से अगर घर में भी हम अंग्रेजी में बात करेंगे, तो बच्चा भी इंग्लिश बोलने के लिए मेहनत करेगा और इस तरह के माहौल में वो जल्दी इंग्लिश बोलना सीखता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UNICEF की ताज़ा रिपोर्ट, भारत में डरा रही है बच्चों की घटती आबादी, 2050 तक रह जाएंगे इतने