EngIish Speaking Skills: आज के जमाने में इंग्लिश (English) कितनी जरूरी है ये तो हम सभी जानते हैं. चाहे बच्चों की पढ़ाई हो या लोगों के सामने बातचीत ही क्यों ना करनी हो इंग्लिश एक ऐसी लैंग्वेज (Language) बन गई है जो भारत के अधिकांशों हिस्सों में भी बोली जाती है. ऐसे में बच्चे कॉन्फिडेंस (Confidence) से अंग्रेजी में बात कर सके और पढ़ाई में भी अच्छे नंबर ला सके, इसके लिए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे टिप्स जिससे आप अपने बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज आसानी से सिखा सकते हैं और इसके लिए किसी इंस्टीट्यूट भेजने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस तरह बच्चों को सिखाएं अंग्रेजी | english speaking in kids
मोटिवेट करना है जरूरी
बच्चे जब भी कोई नई चीज सीखते हैं, तो उन्हें मोटिवेट करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. ऐसे में अगर आप घर पर ही बच्चों को इंग्लिश सिखाना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें मोटिवेट करें.
इंग्लिश को इंप्रूव करने का सबसे बेहतर तरीका है जितनी ज्यादा आप रीडिंग करेंगे उतने ज्यादा शब्द आपको मिलेंगे. ऐसे में आप अपने बच्चों को मोटिवेट करें कि वो इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़े या उनके इंटरेस्ट को बढ़ाने के लिए आप उन्हें कोई स्टोरी बुक भी दे सकते हैं.
जी हां, स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ अगर बच्चों का इंग्लिश पढ़ने का मन नहीं करता, तो आप बच्चों के इंटरटेनमेंट के लिए उन्हें इंग्लिश मूवी कार्टून, यहां तक की इंग्लिश न्यूज चैनल भी दिखाएं, ऐसा करने से बच्चे फ्लूएंटली इंग्लिश बोलना और समझना सीखते हैं.
कोई भी कविता हो या इंग्लिश गाने हो ये बच्चों की इंग्लिश फ्लुएंसी को बढ़ाने का काम करते हैं, क्योंकि बच्चे गाने दोहराते हैं और इससे वो इंग्लिश बोलना सीखते हैं. ऐसे में आप अपने बच्चों को इंग्लिश गाने और पोयम सुनने के लिए दें.
जिस तरह से हम हिंदी में बात करते हैं तो बच्चा ऑटोमेटेकली हिंदी भाषा समझने और बोलने लगता है. इसी तरह से अगर घर में भी हम अंग्रेजी में बात करेंगे, तो बच्चा भी इंग्लिश बोलने के लिए मेहनत करेगा और इस तरह के माहौल में वो जल्दी इंग्लिश बोलना सीखता है.