ब्लैक शीर बॉडीसूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे एक बार फिर शानदार आउटफिट में नज़र आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बेहद खूबसूरत लग रही हैं अनन्या


अनन्या पांडे का फैशन सेंस कमाल का है. इसी कारण एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी रहती हैं. दिवा अपने सभी फैशन चॉइस के साथ अपने फैन्स को दीवाना बनाती रहती हैं. चाहे फिल्म प्रमोशन हो या रेड कारपेट इवेंट, अनन्या के स्टनिंग लुक हमेशा ऑन पॉइंट होता है. हाल ही में एक फोटोशूट के लिए, अनन्या ने एक ऑल-ब्लैक बॉडीसूट चुना और एक शीक फैशन स्टेटमेंट बनाया. फुल-स्लीव वाले आउटफिट में नेकलाइन, स्लीव्स और इन-कट बॉटम पर कटआउट शीयर पैटर्न के साथ क्लोज्ड नेकलाइन थी. अनन्या ने अपने बालों को मैस्सी बन में बांधा था, जिसमें मिनिमल मेकअप था, जिसमें सटल-कोहल्ड आईज और ग्लॉसी लिप्स थे, जिसने उनके लुक को कम्पलीट किया. ब्लैक प्लेसूट में अनन्या की सन-किस्ड तस्वीरें खूबसूरत लग रही थीं, इसमें कोई शक नहीं है.

अनन्या पांडे कई बार अपने फैशन चॉइस को कैजुअली शीक रखना पसंद करती हैं और इसका प्रूफ यह है. दिवा ने स्लीवलेस हॉल्टर नेक व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी और इसे बेज कलर की स्केटर स्कर्ट के साथ टीम्ड किया था. मिनी स्कर्ट में बॉक्स प्लेट्स थे और जिसने अनन्या की ड्रेसिंग में एक शानदार ट्विस्ट ऐड किया. एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. अनन्या पांडे ने अपने खूबसूरत बालों को ढीला छोड़ा हुआ था, इसके साथ उन्होंने कोहल-रिम्मड आईज और लिप ग्लॉस के डैश का ऑप्शन चुना.

Advertisement

Advertisement

अनन्या पांडे ने शानदार ब्राउन मिनी ड्रेस पहनी थी, जो हर तरह से स्टाइलिश थी. दिवा ने एक ब्राउन कलर का स्लीवलेस आउटफिट चुना, जिसमें बॉडीकॉन फिट था. इस आउटफिट में एक्ट्रेस ने एक बार फिर जलवा बिखेरा. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने ब्लैक ट्रेंडी सनग्लासेस और एक स्लिंग बैग चुना. अनन्या का मेकअप मिनिमल था और इसमें कोहल-लाडेन आईज, रोज़ी ब्लश और न्यूड लिप ग्लॉस शामिल था.

Advertisement

Advertisement

क्या आप भी अनन्या के आउटफिट चॉइस से नोट ले रही हैं?

Featured Video Of The Day
Saudi Arab में जन्नतुल बक़ी बनाने की मांग, PM Modi से Muslim सांसदों और संगठनों ने की अपील
Topics mentioned in this article