इटालियन पिंक स्काई के नीचे अनन्या पांडे के रोजी चीक्स ने फैंस को बनाया दीवाना

अनन्या पांडे का मिनिमल मेकअप लुक हर कोई अपनाना चाहता है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इटालियन पिंक स्काई के नीचे अनन्या पांडे के रोजी चीक्स ने फैंस को बनाया दीवाना

हम सबको ड्रामेटिक मेकअप लुक काफी पसंद है, लेकिन बात अगर मिनिमल मेकअप लुक की हो, तो ये लुक हर कोई अपनाना चाहता है. एक समय था जब, हम चाहते थे कि किसी भी अवसर पर एक सिंपल और मिनिमल मेकअप लुक रहे, जो पूरे दिन आसानी से फेस पर सेट रहे. और इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, अपने वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर कर, अपने फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं. वह अपने फैशन और ब्यूटी से अपने वेकेशन को ओर भी स्पेशल बना रही हैं, वहीं मिनिमल मेकअप लुक के साथ अनन्या पांडे काफी गॉर्जियस लग रही हैं. अनन्या पांडे ने व्हाइट स्ट्रैपी आउटफिट कैरी किया. उन्होंने इस आउटफिट पर मिनिमल मेकअप लुक के साथ एक परफेक्ट लिप शेड लगाया, साथ ही उन्होंने मस्कारा और कुछ टिंटेड ब्लश के साथ लुक को टॉप किया, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

बात अगर मिनिमल मेकअप लुक या डेवी लुक की हो तो, एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन लुक्स को एक डीवा की तरह कैरी करती हैं. वह हर आउटफिट पर मिनिमल लुक रखती हैं, जो उन पर काफी सूट करता है. इस न्यूट्रल लुक को उन्होंने न्यूड लिप शेड्स और मस्कारा के साथ ओर भी अट्रैक्टिव बनाया. इस न्यूड टिंटेड लिपस्टिक ने अनन्या पांडे का लुक परफेक्ट रखा और उसे कम्पलीट किया. इस फ्लोरल स्ट्रैपी आउटफिट पर उनका ये मेकअप लुक, उनको ओर भी ज़्यादा स्टनिंग बना रहा था. 

Advertisement
Advertisement

अनन्या पांडे चाहे कोई भी आउटफिट पहन रही हों, उनका मेकअप हमेशा उनके लुक को बैलेंस करता है. एथनिक हो या वेस्टर्न स्टाइल, एक्ट्रेस जानती हैं, कि अपने लुक को ओर भी ज़्यादा कैसे निखारा जाए. उन्होंने इस ट्रेडिशनल वियर को भी अपने मेकअप लुक से अट्रैक्टिव बना दिया. अनन्या पांडे ने इस आउटफिट के साथ मस्कारा और लिप शेड के सही टोन के साथ एक शानदार मिनिमल मेकअप लुक दिया. हाइलाइटर से अनन्य का लुक कम्पलीट हुआ, वह इस ट्रेडिशनल वियर में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका मिनिमल मेकअप लुक उन्हें ओर भी ग्लैमरस बना देता है. 

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire BIG BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO की बातचीत में सहमति बनी
Topics mentioned in this article