व्हाइट स्विमसूट में अनन्या पांडे का स्टाइलिश लुक

अनन्या पांडे अपने लेटेस्ट आउटफिट के साथ बीच पर जाने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अनन्या पांडे के स्टनिंग लुक (फोटो: Ananya Panday)

अनन्या पांडे अपने शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. अभिनेत्री हमेशा अपने फैशन स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं. तो क्या आपने उनका लेटेस्ट लुक देखा? खैर, हमारा सुझाव है कि आपको अनन्या की इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर जाकर देखना चाहिए कि किस तरह से उन्होंने अपनी मोनोकिनी को स्टाइल किया है. इस बार उन्होंने वी नेकलाइन वाली स्लीवलेस मोनोकिनी को चुना है, जिस पर गोल्डन ब्रोच लगा है. अपने इस स्विमसूट को उन्होंने चारों तरफ से नेट ड्रेप के जरिए कवर किया है. इसके साथ उन्होंने एक्सेसरीज के तौर पर गोल्डन इयररिंग्स और कंगन को चुना है. मेकअप के लिए उन्होंने गालों पर ब्लश और अपने होठों पर न्यूड शेड लिपस्टिक लगाई है. अनन्या के बिखरे बाल लुक को जानदार बना रहे हैं. 

अनन्या पांडे हमें मेजर फैशन गोल्स देना कभी नहीं भूलतीं. हाल ही में उनके ऑल ब्लैक बिकनी लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था. अपनी लुक को स्टाइलिश बनाने कि लिए उन्होंने बिकनी के साथ ब्लेज़र पहना था. उन्होंने मेकअप के लिए न्यूड कलर को चुना था. इस लुक में अनन्या बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.

Advertisement

Advertisement

अगर आपको डिफरेंट बिकनी स्टाइल चाहिए, तो हमारा सुझाव है कि आपको अनन्या पांडे की इंस्टा टाइमलाइन ज़रूर देखनी चाहिए. एक बार, उन्होंने ब्राइट पर्पल बिकनी में एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसके साथ उन्होंने ऊन से बना टॉप पहना था. इस लुक के लिए उन्होंने मेकअप करने के बजाय बालों को खुला छोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement

अनन्या पांडे के वर्डरोब में बिकनी का अच्छा खासा कलेक्शन है. इस फोटो में अनन्या येलो और व्हाइट बिकनी पहने हुए हैं. उन्होंने इसके साथ एक मैचिंग शर्ट भी पहनी है.

व्हाइट कोर्सेट टॉप के साथ अनन्या बेहद क्लासी लग रही हैं. अनन्या पांडे ने इसे विंटेज पेंटिंग डिज़ाइन की तरह हाई वेस्ट स्टाइल किया है. उन्होंने मैसी पॉनीटेल के साथ बालों को स्टाइल किया है. उनका लुक काफी चार्मिंग है. 

हमें इस बात से सहमत होना चाहिए कि अनन्या पांडे स्टाइल और ग्रेस के साथ कोई भी आउटफिट पहन सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi में Wazirabad के Dumping Yard में हादसा, आग में बर्बाद हुईं सैकड़ों गाड़ियां | Hamaara Bharat